Jind AC Buses : जींद डिपो को मिली 5 और नई एसी बस, सफीदाें, नरवाना सब डिपो में भेजी जाएंगी बसें

Date:

Jind AC Buses : जींद : रोडवेज डिपो के बेड़े में पांच और एसी बस शामिल हो गई हैं। डिपो में आई इन बसों में से एक- एक बस को सफीदों व नरवाना उपकेंद्र में भेजे जाने को लेकर विचार चल रहा है। पिछले दिनों आई पांच एसी बस गुरुग्राम व चंडीगढ़ रूट पर चलाई जा रही हैं। पांच नई एसी बसों को 16 अगस्त को विधानसभा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा और रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था।

पांच में से तीन बस चंडीगढ़ और दो बस गुरुग्राम रूट पर चल रही हैं। इससे पहल जींद डिपो में करीब 170 साधारण बस थी। जिनमें कोई एसी बस नहीं थी। यात्री लंबे रूट पर एसी बसें चलाने की मांग कर रहे थे। जींद से चंडीगढ़, दिल्ली व गुरुग्राम के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, पांवटा साहिब, सालासर, बालाजी, अमृतसर और लुधियाना जैसे लंबे रूटों पर भी साधारण बसें ही जा रही हैं। इन रूटों पर गर्मी के मौसम में एसी बसों की मांग थी। जींद डिपो प्रबंधन ने 10 एसी बसों की मांग मुख्यालय भेजी हुई थी। 15 अगस्त को डिपो के बेड़े में पांच एसी बस मुख्यालय द्वारा भेजी गई थी। वहीं पांच और नई बस अब आ गई हैं।


पांच और नई बस डिपो में हुई शामिल

जींद बस स्टैंड डीआइ जसमेर खटकड़ ने बताया कि जींद डिपो में पांच और नई एसी बस आ गई हैं। जिससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। महाप्रंधक व अन्य अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद इन एसी बसों का रूट निर्धारित किया जाएगा। जल्द ही ये बस रूट पर भेजी जाएंगी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related