Jind News : जींद में 9 बेटियों के बाद जन्मा बेटा, सबसे बड़ी 2 बेटियों की हो चुकी शादी

Date:

Jind News : हरियाणा के जींद जिले के उचाना कला (Uchana Kalan) गांव निवासी सुरेंद्र के परिवार की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें सूचना मिली कि 9 बेटियों के बाद बेटे ने जन्म लिया है। उचाना सिविल अस्पताल में करीब चार बजे गर्भवती रीतू पहुंची। रीतू को पहले नौ बेटियां हैं। ऐसे में सभी भगवान से दुआ कर रहे थे कि इस बार बेटा हो, ताकि 9 बेटियों को भाई मिले।

उचाना कलां निवासी सुरेंद्र के दूसरे भाई के भी तीन बेटी हैं, उनके भी भाई नहीं है। ऐसे में 12 बहनों को भाई मिला है। पिता सुरेंद्र ने कहा कि भगवान की कृपा से नौ लड़़कियों के बाद बेटा हुआ है। जब भी बेटी होती, तो सब कहते थे भगवान बेटा दे इसको। भगवान की कृपा से बेटा हुआ है, जिससे सभी को खुशी हुई है। इस तरह से नौ बेटियों के बाद बेटा हुआ है, बेटियों को भाई मिल गया।

Jind News latest : चचेरी बहन ने कहा, 23 साल बाद आया छोटा भाई

सुरेंद्र की दो बड़ी लड़कियों की शादी पिछले साल नवंबर में हुई थी। सबसे छोटी बेटी की उम्र तीन साल है। सबसे बड़ी बेटी की उम्र 21 साल है। कल्पना, आरती, भारती, खुशी, मानसू, रजनी, रजीव, काफी, माफी बेटियों के नाम हैं। मां रीतू ने कहा कि भगवान ने नौ बेटियों के बाद बेटा दिया है। 24 साल शादी को हो चुके हैं। मौसी वीना ने बताया कि बेटा होने पर मौसी व मामा सभी को खुशी हुई है। बहुत खुशी है। चचेरी बहन कल्पना ने कहा कि बहुत खुश हैं। 23 साल के बाद हमारे घर में छोटा बाबू आया है।

Jind News Uchana Kalan son born after 9 daughters Civil Hospital delivery Surendra Ritu
Jind News Uchana Kalan son born after 9 daughters Civil Hospital delivery Surendra Ritu

बहुत खुश हैं, जिसको बयान नहीं कर सकते है। मेरे चाची के बेटा हुआ है। बुआ वीना ने कहा कि आज सारी दुनिया की खुशी हमें मिल गई है। नौ बेटियों के बाद बेटा हुआ है। मेरे ताऊ के तीन बेटे थे। बड़ा भाई गुजर चुका है, जिसके तीन बेटी हैं। उसके भी कोई बेटा नहीं है। अब 12 बेटियों को भाई मिल गया है। सगी बहने नौ हैं, तीन ताऊ की बेटी हैं। परिवार की सदस्य प्रवीण देवी ने कहा कि डिलीवरी सही हुई है। एक बार बीपी बढ़ गया था, लेकिन बाद में नार्मल हो गया। पूरा परिवार खुश है।

Jind News Uchana : उचाना सिविल अस्पताल में दिया बेटे को जन्म

डा. योगेश शर्मा ने बताया कि शाम चार बजे के करीब महिला रीतू आई थी, जिसको डिलिवरी होनी थी। इसकी पहले नौ डिलवरी हो चुकी है। सब बेटियां थी। 10वां बच्चा हुआ है, जो लड़का हुआ है। सरकार द्वारा कई सुविधाएं दी हैं। नागरिक अस्पताल उचाना (Uchana civil Hospital) ने नई उपलब्धि प्राप्त की। रीतू महिला जिसको पहले नौ बेटियां थी, उनको 10 बच्चा बेटा हुआ है।

Jind News : दो सप्ताह पहले भी आया था ऐसा मामला

करीब दो सप्ताह पहले भी उचाना में एक महिला की डिलीवरी हुई थी। फतेहाबाद जिले के गांव ढाणी भोजराज की रहने वाली महिला सुनीता ने 10 बेटियों के बाद बेटे को जन्म दिया था। उस लड़के नाम भी दिलखुश (Dilkhush) रखा गया था। परिवार ने मिठाइयां बांटी थी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related