Jind : डीएवी नेशनल गेम्स में जींद की मनस्वी-एंजल की जोड़ी का कमाल, गोल्ड-सिल्वर मेडल जीते

Date:

Jind news : नोएडा के सेक्टर 21 स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 10 से 12 जनवरी तक हुए डीएवी नेशनल गेम्स में जींद की मनस्वी-एंजल रेढू की जोड़ी ने कमाल कर दिया और योग प्रतियोगिता में गोल्ड तथा सिल्वर मेडल जीते। जींद डिवाइन योगा सेंटर पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।

प्रतियोगिता में पूरे भारत की 35 से ज्यादा टीमों के 250 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे थे। जींद की मनस्वी ने डीएवी हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर-17 आयु वर्ग में आर्टिस्टिक इंडिविजुअल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं मनस्वी और एंजल रेढू ने टीम इवेंट में भाग लेते हुए हरियाणा डीएवी का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।

Jind Jind's Manasvi won gold in DAV National Games, represented Haryana team.
Jind Jind’s Manasvi won gold in DAV National Games, represented Haryana team.

Jind : पिछले साल भी मनस्वी ने जीता था गोल्ड

मनस्वी ने पिछले साल भी डीएवी नेशनल गेम्स में ही गोल्ड मेडल जीता था। टीम कोच के रूप में सुमन कालीरमण साथ रही। दोनों खिलाड़ी जींद के डिवाइन योगा सेंटर (Divine yoga centre Jind) में नियमित रूप से प्रेक्टिस कर रही हैं। योगा सेंटर पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।

सेंटर संचालक जोरा सिंह आर्य और यशोदा आर्या (Yashoda Arya) ने बताया कि मनस्वी और एंजल अब 19 जनवरी से पश्चिम बंगाल के दीघा में आयोजित हो रहे 69वें स्कूल खेलों (SGFI) में भाग लेंगी। पिछले दिनों SGFI द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मनस्वी और एंजल दोनों ने पहली पॉजिशन हासिल की थी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related