Lado Laxmi yojana : हरियाणा में 1 नवंबर से शुरू होगी लाडो लक्ष्मी योजना, 45 लाख महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए महीना

Date:

Lado Laxmi yojana latest update : हरियाणा में पिछले छह माह से जिस योजना के शुरू होने का इंतजार महिलाएं कर रही थी, उस योजना को लेकर खुशखबरी आ गई है। हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना 1 नवंबर 2025 से शुरू होने जा रही है। सीएम नायब सिंह सैनी ने इसकी तारीख की घोषणा कर दी है।

लाडो लक्ष्मी योजना के तहत राज्य की लगभग 45.62 लाख महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। यह योजना एक नवंबर, यानी हरियाणा दिवस से शुरू की जाएगी। इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेग, जिनकी उम्र 23 से 60 साल के बीच है। पति-पत्नी की संयुक्त वार्षिक आय तीन लाख रुपये या उससे कम है। जो फिलहाल किसी भी सरकारी पेंशन का लाभ नहीं ले रही हैं

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने इस योजना को दो चरणों में लागू करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। पहले चरण में ही सभी पात्र महिलाओं को योजना के दायरे में लाने का फैसला लिया गया है।

सरकार ने पहले ही तैयार कर लिया है (Lado Laxmi yojana) बजट
हरियाणा सरकार ने इस योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये का बजट 2025-26 के वित्तीय वर्ष में तय किया है। सरकार का अनुमान है कि हर महीने 2100 रुपये की राशि बांटने पर सालाना 980 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे अगले चार साल तक लगातार भुगतान किया जा सकेगा, यानी 2029 तक बजट की कोई कमी नहीं होगी।

कौन सी महिलाएं योजना (Lado Laxmi yojana) में शामिल नहीं होंगी
राज्य की वे महिलाएं जो 60 वर्ष या उससे अधिक की उम्र की हैं और बुढ़ापा पेंशन का लाभ ले रही हैं, उन्हें लाडो लक्ष्मी योजना से बाहर रखा जाएगा।

बैंक खातों को फैमिली आईडी से लिंक किया जा रहा है
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को योजना से संबंधित सभी तैयारियां जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं। परिवार पहचान पत्र (PPP) से महिलाओं के बैंक खातों को लिंक करने का कार्य तेजी से जारी है ताकि एक नवंबर से भुगतान में किसी प्रकार की बाधा न आए।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related