Narwana to Chandigarh AC Bus : जींद के नरवाना से चंडीगढ़ के लिए AC बस सर्विस शुरू, देखें टाइमटेबल

Date:

Narwana to Chandigarh AC Bus : जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए नरवाना रोडवेज उपकेंद्र को एक वातानुकूलित (AC) बस मिली है। जोकि नरवाना से हिसार व चंडीगढ़ रूट पर चलेगी। हालांकि रोडवेज उपकेंद्र को अभी केवल एक ही वातानुकूलित बस (AC) मिली है। लेकिन इस बस के आने से यात्री वातानुकूलित व सुविधाजनक सफर कर सकेंगे।

स्टैंड इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि यह वातानुकूलित बस नरवाना बस स्टैंड से हिसार के लिए सुबह 7.05 पर चलेगी और हिसार से वापसी सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी। जिसके बाद यह चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी। चड़ीगढ़ से वापसी में दोपहर बाद 3.18 बजे नरवाना के लिए चलेगी।

उन्होंने बताया कि नरवाना से हिसार का किराया 136 रूपये होगा और नरवाना से चंडीगढ़ के लिए 315 रूपये होगा। उन्होंने बताया कि यात्रियों की डिमांड पर यह वातानुकूलित बस चलाई गई है। उन्होंने बताया कि इस बस में कोई भी बस पास मान्य नहीं होगा और न ही कोई हरियाणा पुलिस के पास मान्य होंगे। उन्होंने कहा कि नरवाना से दिल्ली रूट पर भी वातानुकूलित बस चलाने के लिए एक और बस की डिमांड की जाएगी।

ड्यूटी इंसपेक्टर शमशेर सागु ने कहा कि इस वातानुकूलित बस के चलने से यात्री सामान्य बस से थोड़ा ज्यादा किराया देकर आरामदायक सफर कर सकेंगे। इस अवसर पर चालक सुभाष प्रजापति, परिचालक राजेंद्र प्रजापति, सुखदेव सिंह, रामकेश, हनुमान सिंह, कुलदीप, नरेंद्र छान, रमेश बड़ौदा, धर्मबीर, संदीप शर्मा मौजूद थे।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related