Railway news : रेलवे ने हरियाणा को जो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है, वह कामाख्या तक जाएगी। रोहतक जिले से चलकर यह अमृत भारत ट्रेन शुरू हो चुकी है। 20 जनवरी को रोहतक से कामख्या जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। 22 जनवरी को सुबह पांच बजे यह ट्रेन कामाख्या पहुंचेगी।
बता दें कि पहले दिन रोहतक से कामाख्या जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में जनरल डिब्बे में करीब 100 यात्री और स्लीपर में 28 के करीब यात्री सवार हुए। हालांकि बीच रास्ते से भी यात्री सवार हुए। हालांकि पहले दिन यह ट्रेन 15 मिनट की देरी से चली और 12 की बजाय सवा 12 बजे निकल पाई। दिल्ली हेड क्वार्टर के लोको पायलट कैशाल चंद ने अमृत भारत एक्सप्रेस को रूट पर गंतव्य की तरफ संचालित किया।
Railway news : हरियाणा से केवल एक ही ट्रेन का हो रहा संचालन
बता दें कि हरियाणा से असम, गुवाहाटी, कामाख्या की तरफ केवल एक ही ट्रेन का संचालन हो रहा है। अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन ही इस समय चल रही थी लेकिन अब रोहतक से कामाख्या के लिए एक और ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को फायदा मिलेगा। बता दें कि असम की राजधानी गुवाहाटी में कामाख्या नीलांचल पर्वत पर स्थित एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ है।
Railway news : ये रहेगा रूट और किराया
रोहतक से कामाख्या जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में इंजन समेत 24 कोच लगे हैं। दोनों तरफ इंजन लगे हैं। रोहतक से कामाख्या तक का किराया 580 रुपए निर्धारित किया गया है। अमृत भारत ट्रेन की रोहतक से दिल्ली तक स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा और दिल्ली से आगे 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार से होते हुए असम के गुवाहाटी तक पहुंचेगी।
Railway news : कामाख्या जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन किन स्टेशनों पर ठहरेगी
रोहतक से कामाख्या जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन रोहतक, दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, चिपियाना बुजुर्ग, गोविंदपुरी, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार और न्यू बोंगाईगांव जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इसके बाद अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

