Railway news : रेवाड़ी | फाल्गुनी मेला को लेकर हरियाणा व राजस्थान के खाटू श्याम के भक्तों के लिए खुशखबरी है। सीकर में स्थित मशहूर धार्मिक स्थल खाटूश्याम मंदिर में लगने वाले फाल्गुनी मेले के मद्देनज़र उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे खाटू भक्तों को आने-जाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। रेलवे ने यह कदम भीड़-भाड़ को कम करने और श्रद्धालुओं को आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
बता दें कि रेवाड़ी से खाटूश्याम (Rewari to Khatu Shyam train time) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन नंबर 09633, रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी, जो 20 फरवरी से 28 फरवरी तक रात 10:50 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर 01:45 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09634 रींगस से रात 02:05 बजे रवाना होकर सुबह 05:10 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस रूट पर बीच रास्ते में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट और श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होगा।

Railway news : Rewari Ringas Express Special train की टाइमटेबल
दूसरी ट्रेन, 09637 रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल, 20 से 28 फरवरी तक सुबह 11 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर दोपहर 02:20 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में 09638 रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 02:25 बजे रवाना होकर शाम 06:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवड़ा, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Railway news : Khatu Shyam एक्सप्रेस जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन टाइमटेबल
इसके अलावा, जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 09733, 16 से 28 फरवरी तक जयपुर से सुबह 07:00 बजे रवाना होकर दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09734 भिवानी से शाम 04:05 बजे रवाना होकर रात 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के मार्ग में नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे का यह प्रयास खाटूश्याम मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

