Saina Nehwal : भारतीय बैडमिंटन महिला स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने लिया संन्यास, जानिए यहां क्यों लिया संन्यास

Date:

Saina Nehwal :  भारतीय बैडमिंटन महिला स्टार खिलाड़ी एवं ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने खेल से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उनका शरीर अब एथलीट खेलों की मांगों के अनुसार उनका सहयोग नहीं दे रहा है। बता दें कि लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल ने आखिरी प्रतियोगिता मैच 2023 सिंगापुर ओपन में खेला था।

साइना नेहवाल ने किसी आयोजित एक पाडकास्ट में बताया कि मैंने दो वर्ष पहले ही खेलना छोड़ दिया था। क्योंकि जब मुझे लगा कि मैंने अपनी शर्तों पर खेलना आरंभ किया और अपनी शर्तों पर ही विदा लूंगी तो घोषणा करने की आवश्यकता ही नहीं थी। उन्होंने बताया कि यदि आप और खेलने में सक्षम नहीं हैं तो कोई बात नहीं।

घुटने की चोट से हुई बड़ी समस्या (Saina Nehwal)

दरअसल्, साइना ने बताया कि घुटने की चोट की वजह उन्हें ये निर्णय लेने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा, “आपकी हड्डियां कमजोर हो गई हैं और आपको गठिया की परेशानी है। मेरे माता-पिता को, मेरे कोचेस को ये सब पता होना चाहिए। मैंने उन्हें बता दिया है, मैं अब और नहीं खेल सकती। मेरे लिए ये मुश्किल है।”

Saina Nehwal Indian badminton female star player Saina Nehwal has retired, know why she retired here.
Saina Nehwal Indian badminton female star player Saina Nehwal has retired, know why she retired here.

सन्यास पर क्या कहा ? (Saina Nehwal)

खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बताया कि उन्हें कभी अपने संन्यास का आधिकारिक घोषणा करने की जरूरत महसूस नहीं हुई क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी गैरमौजूदगी स्थिति को स्पष्ट कर देगी। उन्होंने कहा, “धीरे-धीरे लोगों को एहसास हो जाएगा की साइना नहीं खेल रही है। मुझे नहीं लगता कि मेरे संन्यास की घोषणा बहुत बड़ा मुद्दा है।

मुझे लगा था कि मेरे टाइम हो गया है क्योंकि मैं अपने आप को ज्यादा पुश नहीं कर सकती थी। मेरा घुटना इस स्थिति में नहीं है।” उन्होंने कहा, “दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए आप आठ-नौ घंटे ट्रेनिंग करते हो। मेरा घुटना अब एक-दो घंटे में सूज जाता है। इसके बाद खेलना बहुत कठिन होता है। इसलिए मुझे लगा कि अब बहुत हो गया। मैं अब और नहीं खेल सकती।”

चोटों की वजहों से करियर में आगे बढ़ना हुआ मुश्किल (Saina Nehwal)

साइना नेहवाल का करियर चोटों से बेहद ज्यादा प्रभावित रहा है। रियो ओलंपिक-2016 में उन्हें घुटने की चोट लगी थी। उन्होंने इसके पश्चात भी वापसी की और 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने पदक अपने नाम किया था। 2024 में इस खिलाड़ी ने बताया था कि उन्हें गठिया की परेशानी है और हड्डी भी नरम पड़ गई है जिससे उन्हें खेलने में परेशानी होती है। इस तरह साइना के लिए चोटों की वजहों से करियर में आगे बढ़ना मुश्किल हुआ है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related