52 बार ईमानदारी की राह पर चली! पर नहीं मिली नौकरी, तो शख्स ने 53वीं बार में कुछ ऐसा किया कि गुरुग्राम की बड़ी कंपनी में हो गया सिलेक्शन

Date:

Gurugram News : गुरुग्राम के रेडिट पेज पर यूजर ने अपनी नौकरी पाने के संघर्ष भरी कहानी को लेकर जो आर्टिकल लिखा है, वो आज के युवाओं की प्रेरणा के रुप में ज्यादा वायरल हो रहा है। शख्स अपनी वायरल रेडिट आर्टिकल में बताता है कि कैसे उसने 52 बार अपने रिज्यूम में जब सब कुछ सच रखा, तो उसे बार बार रिजेक्ट होना पड़ा।

फिर एक बार जैसे ही उसने अपनी सभी उपलब्धियों को मिथ्या से भरकर लिखा, तो उसके पास 52वें अटेंप्ट में एक कंपनी से कॉल आ गया। यूजर ने इस पोस्ट में अपनी पूरी यात्रा के बारे में तो बताया ही। साथ ही, अंत में यह भी लिखा कि आज के जमाने में सच नहीं, बल्कि झूठ बिकता है। ऐसे में अब रेडिट यूजर्स इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं और कही न कही उस शक्श की तरफदारी भी कर रहे हैं।

52 बार रिजेक्ट होने का संघर्ष

पाठकों को बता दें कि, रेडिट यूजर ने अपने वायरल आर्टिकल में बताया कि अपने असली रेज्यूमे और असली हुनर और सच्चे अनुभव के साथ उसने 52 बार नौकरी पाने का प्रयास किया। मगर कहीं से भी एक भी कॉल या एक रिस्पॉन्स तक नहीं आया। लेकिन जब उसने अपने 53वें बार में हार स्वीकार कर ली, और एक मिथ्या भरा यानी फेक रिज्यूम बनाया। जिसमें फेक स्किल, फेक एक्सपीरियंस और फेक प्रोजेक्ट फील कर दिये।

यूजर ने अपने आर्टिकल में आगे बताया कि उसके फेक रिज्यूम में कंपनी के नाम ही सही लिखे थे, बाकी सब उसने जॉब के डिस्क्रिप्शन से कॉपी कर लिया था। ऐसे में 53वें बार अप्लाई करते ही उसका रिज्यूम शॉर्टलिस्ट हो गया। यूजर ने लिखा- मैंने OA (Online Assessment) में चीटींग की। DSA (Date Structure Algorithms) में भी धोखाधड़ी की। यहां तक की सिस्टम डिजाइन भी मैंने मिथ्या से परे तथा फेक किया है।

एक बार में सिलेक्ट हो गया…

रेडिट यूजर ने अपने आर्टिकल में आगे बताया कि इसके बाद अब मैं आगे बढ़ रहा हूं – झूठ के सिवा कुछ नहीं। नौकरी का बाजार इस कदर बिखरा हुआ है। ईमानदारी को नजरअंदाज किया जाता है, नकलीपन को अवार्ड दिया जाता है।

r/gurgaon के रेडिट पेज पर @EndCreative5979 ने ‘ईमानदार होने के कारण 52 बार रिजेक्ट हुआ, लेकिन फेक होते ही एक बार में सेलेक्ट हो गया’ टाइटल के साथ यह पोस्ट लिखी है। जिसे अब तक 400 से ज्यादा अप्स और कई कमेंट्स मिले हैं। वहीं कुछ लोगों ने यूजर के ईमानदारी की तारीफ की, वहीं कुछ यूजर ने आज के सिस्टम को कोसा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related