Ekta Kranti ( नुक्क़ड से संसद तक... )

Ekta Kranti News Website

Spread the love

Wild Wild Punjab Trailer Review 2024

Date:

Wild Wild Punjab Trailer Review 2024

आज हम आपको एक धमाकेदार ट्रेलर के बारे में बताएंगे जो आजकल चर्चे में है वाइल्ड वाइल्ड पंजाब इस मूवी में हंसी का बवंडर देखने के लिए मिलेगा जिसमें वरुण शर्मा सनी सिंह मनजोत सिंह और जस्सी गिल जैसे धाक कलाकार है ट्रेलर देखकर लगता है कि कहानी पंजाब के रंगीन ढांचे के चारों तरफ घूमती है वरुण शर्मा का किरदार राजेश खन्ना जिसे प्यार से राजू बुलाते है

Wild Wild Punjab Trailer Review 2024
Wild Wild Punjab Trailer Review 2024

Mirzapur Season 3 Review 2024

एक ऐसा दिलचस्प आदमी है जो अपनी पुरानी महबूबा की शादी में जाकर उसे सबक सिखाने के लिए ठान लेता है उसका टारगेट सिर्फ एक ही है उसे शर्मिंदा करना और दिखाना चाहता है कि वो उसके प्यार से बिल्कुल निकल चुका है राजू की मासूम और हंसाने वाली हरकतें देखकर आपके चेहरे में हंसी आ जाएगी साथ ही मनजोत सिंह जो हनी सिंह के किरदार में है

Wild Wild Punjab Trailer Review 2024
Wild Wild Punjab Trailer Review 2024

Kalki 2898 Ad Movie ki Abhi Tak Kamae

और सनी सिंह जो मान अरोरा का किरदार निभा रहे हैं वो भी ट्रेलर में पूरी तरह से हस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं हनी और मान की जोड़ी की हंसी मजाक और उनका अंदाज देखने में बहुत मजा आ रहा है उनकी कॉमिक टाइमिंग और उनकी डायलॉग्स इतने मजेदार है कि उन्हें देखकर दर्शक हंसी रोक ही नहीं पाएंगे और जस्सी गिल का एक अनोखा किरदार है जो इस कॉमेडी के बीच में और भी ताकत लगाने वाला है और एक मस्त किरदार है

Wild Wild Punjab Trailer Review 2024
Wild Wild Punjab Trailer Review 2024

राधा जिसे पटर लेखा निभा रही है वो पजाई जी के रूप में नजर आ रही है जो इन चार लड़कों के हरकतों से पूरी पूरी तरह से अनजान है और उनके डबल मीनिंग वाले बातों को समझने में पूरी तरह से नाकामयाब रहती है राधा का मासूमियत से बड़ा यह अंदाज इस मूवी को और भी मजेदार बना देता है इस मूवी को लभ रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है जो प्यार का पंचनामा और तू झूठी मैं मक्कार जैसे विवादित फिल्म के लिए जाने जाते हैं

इन मूवी पर महिलाओं के प्रति मिसज के आरोप भी लग चुके हैं ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि इस बार वाएल्ड वाएल्ड पंजाब के निर्माता इस बार पंजाबियों और यबा पुरुषों के किरदारों को स्टीरियोटाइप से बचाने में कामयाब हो पाते हैं या फिर नहीं कुल मिलाकर ट्रेलर से यह अंदाज लग रहा है कि यह फिल्म चार असली दोस्त और उनकी जिंदगी की महिलाओं और उनके मर्दाना अहंकार की रक्षा करने की एक मजेदार कहानी है यह मूवी 10 जुलाई 2024 को है

Wild Wild Punjab Trailer Review 2024
Wild Wild Punjab Trailer Review 2024

वाइल्ड वाइल्ड पंजाब एक जबरदस्त मजेदार मूवी के रूप में साबित होगी जो कॉमेडी के दीवानों और मुख्य कलाकारों के फैंस को बहुत पसंद आएंगी तो दोस्तों अपनी हंसी की खुराक तैयार रखिए और वर्ल्ड वाइल्ड पंजाब के इस मजेदार सफर का आनंद उठाइए

हमारी वेबसाइट पर आने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें फॉलो जरूर करें

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related