27 January Bank Closed : 3 दिन छुट्‌टी के बाद आज चौथे दिन भी नहीं खुलेंगे बैंक, ये है वजह

Date:

27 January Bank Closed today Strike : देशभर के बैंक ग्राहकों के लिए मंगलवार 27 जनवरी का दिन मुश्किल भरा रह सकता है, क्योंकि पिछले 3 दिन से बैंकों की छुट्‌टी थी और आज ही बैंक खुलने थे लेकिन आज बैंक नहीं खुल पाएंगे। इसलिए अगर आप बैंक शाखा में जाकर कोई ज़रूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल, बैंक कर्मचारियों की यूनियन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है, जिसका सीधा असर बैंकिंग सेवाओं पर पड़ेगा। यह हड़ताल ऐसे समय हो रही है जब बैंक पहले से ही लगातार तीन दिन बंद रहे हैं।

बता दें कि 24 जनवरी को चौथा शनिवार, 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी थी। अब 27 जनवरी को हड़ताल के कारण बैंक लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे। खास तौर पर सरकारी बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहने की आशंका है, जबकि कुछ निजी बैंक सीमित सेवाएं देने की कोशिश कर सकते हैं।

27 January Bank Closed : ये है बैंक कर्मियों की स्ट्राइक की वजह

बैंक कर्मचारियों की नाराज़गी की मुख्य वजह 5-डे बैंकिंग सिस्टम की मांग है। यूनियनों का कहना है कि मार्च 2024 में हुए वेतन समझौते के दौरान सभी शनिवारों को छुट्टी देने पर सहमति बनी थी, लेकिन इसे अब तक लागू नहीं किया गया। कर्मचारी इसके बदले रोज़ाना अधिक समय तक काम करने को भी तैयार हैं, लेकिन सरकार और बैंक प्रबंधन की ओर से कोई ठोस फैसला न होने के कारण उन्हें हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा।

27 January Bank Closed : स्ट्राइक के चलते ये काम रहेंगे बंद

बैंक कर्मियों की स्ट्राइकके चलते बैंक शाखाओं में नकद लेनदेन, चेक क्लियरिंग और अन्य ज़रूरी काम प्रभावित रहेंगे। हालांकि राहत की बात यह है कि UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी। इसके बावजूद लगातार चार दिन बैंक बंद रहने से ATM में नकदी की कमी हो सकती है। 28 जनवरी को बैंक खुले रहेंगे और बुधवार को ही दोबारा से व्यवस्था पटरी पर आने की उम्मीद है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related