ACB Raid : जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो की रेड, भाजपा नेता नगर पालिका चेयरमैन 2.27 लाख रिश्वत लेते काबू

Date:

Jind acb raid julana chairman caught : हरियाणा के जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भाजपा नेता व जुलाना नगर पालिका चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा तथा उसके रिसेप्शनिस्ट को 2 लाख 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। टीम ने रिसेप्शनिस्ट के हाथ धुलवाए तो हाथों का रंग लाल हो गया। एसीबी की टीम मामले की जांच कर रही है।

एसीबी के डीएसपी ने बताया कि भिवानी के ठेकेदार मनोज ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया था कि तालाब की राशि को पास करने की एवज में जुलाना नगर पालिका चेयरमैन ढाई प्रतिशत कमिशन के हिसाब से रिश्वत की मांग कर रहा है। कुल राशि को पास करने की एवज में दो लाख 27 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी।

सूचना के बाद एसीबी ने रेडिंग टीम का गठन किया। इसके बाद शिकायतकर्ता को 2 लाख 27 हजार रुपए मार्क कर के पाउडर लगा कर दे दिए। शिकायतकर्ता ने भाजपा नेता डॉ. संजय जांगड़ा से बात की तो उसने अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट को देने को कहा। शिकायतकर्ता ने जैसे ही रुपए रिसेप्शनिस्ट सतबीर को दिए तो टीम ने तुरंत रेड की और उसे रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया।

साथ ही टीम ने चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। टीम ने मौके से डीवीआर को भी काबू किया है। टीम ने जब सतबीर के हाथ धुलवाए तो उसके हाथों का रंग लाल हो गया।

जुलाना में तालाब का किया जा रहा था सोंदर्यकरण
जुलाना के हांसी मार्ग पर तालाब का सोंदर्यकरण किया जा रहा था जिस पर लगभग साढ़े 4 करोड़ की लागत आनी थी। लेकिन कोर्ट स्टे के कारण काम रूका हुआ था। तालाब का सोंदर्यकरण का लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related