Jind Fake marriage scam : जींद में शादी के नाम पर फंसा रहा गिरोह, 1.60 लाख लेकर पहले से शादीशुदा से करवाई शादी, मामला खुला तो दी धमकी

Date:

Jind Fake marriage scam : जींद में शादी के नाम पर फंसा रहा गिरोह, 1.60 लाख लेकर पहले से शादीशुदा से करवाई शादी, मामला खुला तो दी धमकी हरियाणा के जींद में एक युवक को शादी करवाने का झांसा देकर उससे 1 लाख 60 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद गरीब घर की लड़की बताकर पहले से ही शादीशुदा महिला के साथ माला डलवाकर शादी करवा दी। जिस व्यक्ति ने शादी करवाई, उसने दो लाख रुपए की और डिमांड की तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत सात लोगों पर केस दर्ज किया है।

नरवाना क्षेत्र के गांव ढाकल निवासी मंजीत ने सदर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भौंगरा निवासी मंजीत के साथ उसकी 3 साल से दोस्ती है। मंजीत भौंगरा की नरसी के साथ दोस्ती है। नरसी रिश्ते करवाने का काम करता है। पांच अगस्त को नरसी ढाकल गांव में आया और उसकी शादी करवाने की बात कहते हुए दो लड़कियों की फोटो दिखाई।

गरीब घर की बेटी बता करवाई शादी

नरसी ने कहा कि दोनों गरीब घर की बेटियां हैं और बिना दान दहेज के शादी करनी होगी तो उसने एक फोटो पसंद कर लिया, जिसका नाम पूजा बताया गया। इसके बाद नरसी ने शादी के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपए उससे नकद ले लिए और 10 हजार रुपए गूगल पे पर डलवा दिए। सात अगस्त को उन्हें यमुनानगर बुलाया गया। वहां एक रेखा नामक की महिला से मिलाया और बताया गया कि यह पूजा की बहन है। इस पर रेखा, उसके भाई विशाल, उसके दो दोस्तों सुरेंद्र, मुकेश की मौजूदगी में जगाधरी कोर्ट में माला डालकर उन्होंने शादी कर ली।

फोन पर कॉल कर मांगे रुपए, दी धमकी

10 अगस्त को उसे पता चला कि पूजा पहले से ही शादीशुदा है। 11 अगस्त को सचिन नामक एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह पूजा का जीजा बोल रहा है और ढाकल बस अड्डे पर आया हुआ है। पूजा के कहने पर वह उससे लेने चला गया और पूजा के साथ मिलवाकर वापस भेज दिया। 12 अगस्त को नरसी ने व्हाट्सएप पर मंजीत के पास कॉल की और 2 लाख रुपए मांगे। साथ ही कहा कि वह उसे झूठे केस में फंसवा देंगे। इस पर मंजीत ने पुलिस को शिकायत दी।

सदर थाना नरवाना पुलिस ने नरसी, सचिन, पूजा, रेखा, विशाल, सुरेन्द्र व मुकेश के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2), 351(2), 61(2), 318(4) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। वहीं पूजा निवासी कीर्ति नगर कुरुक्षेत्र के लीगल एडवाइजर ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि पूजा ने अपने लड़के की आंखों के आप्रेशन के लिये रेखा, नरसी, सुरेन्द्र, मुकेश व विशाल के द्वारा 30,000 रुपयों के लालच में झूठी शादी करने बारे अकिंत करवाया है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related