Haryanvi Singer KD Song Ban : हरियाणा में गन कल्चर को प्रमोट करने वाले गानों को बैन करने के बीच हरियाणवी सिंगर कुलबीर दनौदा उर्फ केडी के एक ऐसे गाने को बैन किया गया है, जिसमें न तो गन कल्चर को प्रमोट किया गया है और न ही बदमाशी को।
केडी (KD) का दावा है कि यह एक रोमांटिक गाना है लेकिन इस गाने का टाइटल नाम में जरूर वैपन शब्द था। सायद इसलिए ही इस गाने को यूट्यूब पर बैन कर दिया गया है। 20 लाख से ज्यादा व्यूज वाले इस गाने के बैन होने के बाद सिंगर केडी ही नहीं, दूसरे कलाकार भी हैरान हैं। कलाकारों का कहना है कि आखिकर गाने डिलीट या बैन करने का आधार क्या है।
हाल ही में हरियाणवी रैपर कुलबीर दनौदा (KD) का वैपन (Weapon song) गाना यूट्यूब पर बैन हुआ है। इस गाने को केडी ने लिखा है और इसमे एक्टिंग प्रांजल दहिया ने की है। हालांकि गाने में दो बार डमी बंदूक दिखाई दे रही हैं। इसे लेकर केडी का कहना है कि गाने में बंदूक या गोली चलाते हुए का कोई सीन नहीं है। दो जगह केवल कंधे पर बंदूक रख कर चल रहे हैं।
KD Song Ban : हरियाणा में अब तक इन कलाकारों के 30 से ज्यादा गाने हो चुके बैन
- मासूम शर्मा
- अमित सैनी रोहतकिया
- गजेंद्र फोगाट
- सुमित पारता
- हर्ष संधू
- राज मावर
- मनीषा शर्मा
- अंकित बालियान
- कुलबीर दनौदा उर्फ केडी
नोट : हरियाणा में अब तक हुए बैन गानों में सबसे ज्यादा गाने मासूम शर्मा के हैं।
केडी (KD Song Ban) ने कही ये अहम बात
वैपन गाना बैन होने के बाद केडी ने कहा कि उसका वैपन गाना 2024 के शुरुआती महीने में आया था। गाना बहुत अच्छा चला था और दो मिलियन से ज्यादा व्यूज इस गाने पर थे। रोमांटिक गानों की श्रेणी में यह गाना है। कुछ दिन पहले उनकी टीम को पता चला कि यह गाना यूट्यूब से हटा दिया गया है। गाने को हटाने को लेकर न तो किसी तरह की मेल आई और न ही पहले किसी तरह की वार्निंग आई।

गाने में नहीं हो रहा गन कल्चर प्रमोट
केडी उर्फ कुलबीर दनौदा ने कहा कि वैपन गाने में गन कल्चर प्रमोट नहीं हो रहा है। एक-दो सीन में डमी बंदूकें जरूर नजर आ रही हैं लेकिन कलाकार इन बंदूक को कंधे पर उठाए हुए हैं। ये गोलियां चलाते हुए नहीं हैं। पुराने जमाने में गांव में जो पंचायती आदमी या चौधरी होते थे, वह इसी तरह गन रखते थे, केवल उस सीन को फिल्माने के लिए ही बंदूक दिखाई गई है।
केडी का गाना बैन होने के बाद केपी कुंडू ने कही ये बात
केडी का गाना बैन होने के बाद हरियाणवी कलाकार व राइटर केपी कुंडू ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए कहा कि केवल टाइटल से ही गाना बैन कर दिया। सरकार यह तो स्पष्ट करे कि आखिर किस आधार पर गाने बैन किए जा रहे हैं। यह एक साफ-सुथरा गाना था।
KD Song Ban : हरियाणवी इंडस्ट्री में 2011 से लगातार फेमस रहे रैपर केडी
हरियाणवी इंडस्ट्री में गानों के बीच रैप लाने में केडी-एमडी की जोड़ी का सबसे अहम रोल रहा है। हरियाणा में रैप का क्रेज केडी ही लेकर आए हैं। फिलहाल केडी और एमडी कलाकार दोनों अलग-अलग हैं लेकिन एक समय दोनों की जोड़ी काफी हिट रही थी।

Haryanvi Singer KD Biography Detail
नाम - कुलबीर दनौदा उर्फ केडी
जन्म : 15 सितंबर 1990
पहचान : हरियाणवी रैपर, गायक, राइटर, पोलिटिशियन
गांव : दनौदा, जिला जींद
फेमस गाना : पाइया पित्तल, बाय डार्लिंग, फौजियां के तंबू
कुलबीर दनौदा को उनके मंचीय नाम केडी से ज्यादा जाना जाता है। केडी का हरियाणवी एल्बम “देसी विलेजर” 21 अगस्त 2011 को रिलीज़ हुई थी। इस एलबम का गाना “पाइया पित्तल” उत्तर भारत में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय हुआ था। केडी ने गानों के साथ-साथ साल 2018 में राजनीति में एंट्री की। केडी आम आदमी पार्टी हरियाणा के यूथ प्रेजिडेंट और स्टार कैंपेनर बने