new zealand vs india Rohit Sharma : इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले वेस्टइंडीज के बैट्समैन क्रिंस गेल के रिकार्ड को भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ध्वस्त कर डाला है। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 329 छक्के लगाकर क्रिंस गेल का ताज छीनकर अपने नाम कर लिया है। अब सबसे ज्यादा छक्कों का रिकार्ड रोहित शर्मा के नाम हो गया है।
जी हां, बता दें कि गुजरात के वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले (ind vs nz odi) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह उपलब्धि अपने नाम की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में रोहित ने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ओपनर बनने का गौरव हासिल किया।
ind vs nz odi : रोहित ने लगाए दो छक्के
रविवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 300 रन बनाए और भारत को 301 रन का लक्ष्य दिया। कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 84 रन बनाए। उनके अलावा हेनरी निकोल्स ने 62 रन और डेवोन कॉन्वे ने 56 रन की पारी खेली।
भारतीय गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में अच्छी वापसी की। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता मिली। हालांकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरकर टीम को 300 के पार पहुंचा दिया।
ind vs nz odi : 28 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत की। 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 36 रन रहा। क्रीज पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल मौजूद थे, तभी रोहित ने जैसे ही अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाया, उन्होंने क्रिस गेल के 328 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब रोहित के नाम बतौर ओपनर 193 वनडे मैचों में 329 छक्के हो चुके हैं। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा आउट हाे गए और विराट कोहली (Virat Kohli) उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए।
इतना ही नहीं, रोहित शर्मा पहले ही वनडे क्रिकेट में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उनके नाम अब 357 छक्के दर्ज हैं। रोहित की यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के लिए एक और गौरवपूर्ण अध्याय साबित हुई है।

