Khatu Shyam Update : खाटू श्याम जाने से पहले जान लें ये जरूरी अपडेट, 19 घंटे के लिए बंद हो रहे बाबा के कपाट

Date:

Khatu Shyam mandir Update : राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए जरूरी अपडेट है। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने जानकारी दी है कि 27 जनवरी 2026 की रात से 28 जनवरी की शाम तक मंदिर के कपाट आम भक्तों के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान बाबा श्याम के दर्शन नहीं हो पाएंगे।

बता दें कि खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam) प्रशासन के अनुसार बाबा श्याम की विशेष तिलक सेवा और पूजा-अर्चना के चलते यह निर्णय लिया गया है। इसके चलते 27 जनवरी की रात 10 बजे कपाट बंद हो जाएंगे। इसके बाद 28 जनवरी को शाम पांच बजे ये कपाट खुलेंगे। इसके बाद बाबा के दर्शन हो सकेंगे। मंदिर कमेटी के अनुसार, परंपरागत मान्यताओं के अनुसार जब बाबा श्याम का विशेष तिलक और श्रृंगार किया जाता है, तो इस प्रक्रिया में लंबा समय लगता है। तिलक सेवा के दौरान प्रभु को विश्राम दिया जाता है, इसी कारण भक्तों के लिए दर्शन बंद रखे जाते हैं।

Khatu Shyam : 28 जनवरी की शाम 5 बजे के बाद होंगे विशेष दर्शन

28 जनवरी की शाम 5 बजे जब मंदिर के कपाट दोबारा खुलेंगे, तब बाबा श्याम के विशेष श्रृंगार के बाद प्रथम दर्शन होंगे। मान्यता है कि तिलक सेवा के बाद बाबा का स्वरूप अत्यंत दिव्य, मनमोहक और अलौकिक होता है। इस समय होने वाले दर्शन का खास धार्मिक महत्व माना जाता है।

Khatu Shyam : मंदिर प्रशासन की खाटू भक्तों से अपील

श्री श्याम मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस सूचना का विशेष ध्यान रखें। प्रशासन का कहना है कि बंदी के दौरान मंदिर पहुंचने पर भक्तों को भीड़ और लंबे इंतजार का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि खाटू श्याम मंदिर में प्रतिदिन हजारों और विशेष अवसरों पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। 19 घंटे की बंदी के बाद कपाट खुलने पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और कतार व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related