पंजाब की युवती के साथ बंधक बनाकर गैंगरेप करने के आरोप में 4 पर मामला दर्ज
पंजाब के मानसा जिले की एक युवती के साथ बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में पंजाब के एक थाने ने जीरो एफआईआर दर्ज कर आदमपुर थाने में भिजवाई है। आदमपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज के आधार पर मामला दर्ज किया है। पंजाब के जिला मानसा के बरेटा थाना में पुलिस को दिये ब्यान में मानसा जिले की करीब 28 वर्षीय युवती ने बताया कि वह 2-3 महीनों से अपनी बुआ के पास रतिया में रह रही है। 28 जून को शाम करीब 6-साढ़े 6 बजे अपनी बहन से मिलने जाने के लिए रतिया बस स्टैंड पर मानसा जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान एक कार उसके पास आकर रूकी और उससे मानसा जाने का रास्ता पूछने लगे। उसने उन्हें रास्ता बताया और वे जाने लगे तो उन्होंने उससे पूछा कि वह कहां जा रही है।

नाबालिका को जबरन उठा ले जाने के आरोप में युवक नामजद
उसने बताया कि वह अपनी बहन के पास जा रही है तो उन्होंने उसे गाड़ी में छोडऩे की बात कहते हुए गाड़ी में बैठा लिया। पीडि़ता का आरोप है कि वे उसे किसी ओर रास्ते की तरफ लेकर जाने लगे। इस पर उसने उनका विरोध करना चाहा तो उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी और उसे बंदी बनाकर आदमपुर ले आये एवं सागर व उसके साथियों ने उसे घर में कमरे में बंद करके रखा एवं सागर व उसके साथियों ने गैंगरेप किया। उसने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। जबरदस्ती दुष्कर्म के कारण उसे होश-हवास नहीं रहा और दुसरे दिन शाम को वे उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर भादरा-नोहर राजस्थान में किन्नुओं के बाग में ले गये।
वहां उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और बाद में कोई नशीला पदार्थ खिलाया जिसके कारण उसे सुध-बुध नहीं रही। पीडि़ता का आरोप है बाद में उन्होंने शराब पी और नशीले पदार्थो का सेवन किया। बाद में सागर, शेरसिंह व सलीम खान ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान सागर का नाना भी मौके पर उनके साथ था और उसने भी दुष्कर्म किया। किसी तरीके से नग्न अवस्था में वह उनके चंगुल से भागने में कामयाब हुई। पुलिस ने पीडि़ता के ब्यान के आधार पर उक्त चारों के खिलाफ धारा 376डी के तहत मामला दर्ज किया है
हमारी वेबसाइट पर आने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें फॉलो जरूर करें