Haryana Heavy Rain Alert : हरियाणा वासियों के लिए बरसात अब आफत बनने जा रही है, भारी बरसात के कारण प्रदेश में कभी भी बाढ़ आ सकती है। बता दें कि प्रदेश में लगातार भारी बरसास के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इसलिए प्रदेश के लोगों को अपील करते हैं, वो मौसम के हालातों को देखकर ही बाहर निकलें।
मौसम विभाग नें अगले तीन दिन तक भारी बरसात का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 36 से 48 घंटों के लिए यानी दो से तीन दिन के लिए प्रदेशभर में भारी बरसात का हाई अलर्ट जारी किया है। सिरसा में घग्गर नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है, जबकि फरीदाबाद में यमुना और कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी पिछले एक-दो दिन से ओवरफ्लो हो रही हैं।

हरियाणा के इन शहरों में होगी भारी बरसात
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिन तक बरसात का सिलसिला जारी रह सकता है। 1 सितंबर को अच्छी बरसात की आशंका है। 2 और 3 सितंबर को हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। इस दौरान हिसार, सिरसा, भिवानी, जींद, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत समेत कई जिलों में भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।
मानसून इस तारिख को होगा विदा
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में मानसून ट्रफ सक्रिय है और लगातार लो प्रेशर एरिया बनने के कारण अगले 12–13 दिनों तक बरसात का सिलसिला जारी रह सकता है। 17 सितंबर से मानसून की विदाई शुरू होगी, मगर जाते-जाते यह और अच्छी बरसात देकर जाएगा। सितंबर महीने में फरीदाबाद सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर में कहीं हल्की तो कहीं भारी बरसात होती रहेगी।
अगस्त माह में टूटा 13 साल पुराना रिकार्ड
प्रदेश में इस बार 13 साल बाद अगस्त महीने में वर्षा का रिकॉर्ड टूटा है। 30 अगस्त तक 188 मिमी बरसात रिकार्ड की गई, जो सामान्य से 30% ज्यादा है। इससे पहले 2012 में अगस्त में 195.2 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई थी। 2024 में अभी तक पूरे मानसून सीजन में 438 मिमी बरसात हो चुकी है, जो सामान्य से 24% ज्यादा है। पिछले साल अगस्त 2023 में 186.6 मिमी बरसात हुई थी, जबकि उससे पहले के तीन सालों में अगस्त में 100 मिमी से भी कम बरसात रिकार्ड की गई थी।