February Holiday List : हरियाणा में जनवरी के बाद फरवरी में भी स्कूली बच्चों की मौज रहने वाली है। फरवरी माह में साल का सबसे छोटा महीना होता है और इन 28 दिन में भी सात छट्टियां रहने वाली हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों को फरवरी में केवल 20 से 21 दिन ही स्कूल जाना पड़ेगा। हालांकि इस फरवरी ऐसा भी संयोग आ रहा है कि सप्ताह के सभी दिन चार-चार बार आ रहे हैं यानि कि चार रविवार हैं तो चार ही शनिवार भी हैं।
फरवरी की छुट्टियों से पहले बात करें जनवरी माह की छुट्टियों की तो 15 जनवरी तक सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चले हुए हैं। इसके बाद 18 जनवरी को रविवार का होली डे है। इसके बाद 23 जनवरी को छोटूराम जयंती/बसंत पंचमी तथा नेता जी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती विशिष्ट दिवस है। इसकी भी छुट्टी रहेगी।
February Holiday List : फरवरी में ये रहेंगे अवकाश
इससे आगे 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का अवकाश रहेगा। वहीं इसके बाद अगर 26 जनवरी को अवकाश नहीं हुआ और स्कूलों में कार्यक्रम हुए तो फिर 27 जनवरी यानि मंगलवार को प्रतिपूरक अवकाश घोषित किया जाएगा। वहीं बात करते हैं इसके बाद फरवरी माह की होलीडे की।
फरवरी माह में पहले ही दिन यानि 1 फरवरी को रविवार और गुरु श्री रविदास जयन्ती का होली डे रहेगा। इसके बाद 8 फरवरी को रविवार, 12 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती, गुरु ब्रह्मानंद जयंती का (RH) यानि RESTRICTED HOLIDAY रहेगा।
14 फरवरी को महीने का दूसरा शनिवार, 15 फरवरी को रविवार का अवकाश रहेगा। इसके बाद 22 फरवरी को रविवार का अवकाश रहेगा। वहीं बात करें तो 16 फरवरी से स्कूलों के समय में भी बदलाव होगा और सुबह 8 बजे से 2:30 बजे तक का समय स्कूलों का हो जाएगा।

