Haryana Education News : हरियाणा में राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा की 22 जनवरी से शुरू हो रही प्री बोर्ड परीक्षाओं (Pre-board exam) के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। 23 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन राजपत्रित अवकाश (gazetted holiday) होने के कारण 10वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा अब 31 जनवरी को आयोजित होगी।
इसके अलवा 23 को होने वाली 12वीं कक्षा की गणित, जीव विज्ञान, पालिटिक्ल साइंस व पब्लिक एड विषय की परीक्षा अब पांच फरवरी को करवाई जाएगी। जबकि अन्य परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 30 जनवरी तक 12वीं की प्री बोर्ड चार फरवरी तक होनी थी। प्री बोर्ड परीक्षाओं (Pre-board exam) का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की बोर्ड से पहले परीक्षा को लेकर तैयारी करवाना है, ताकि जिस विषय में विद्यार्थी कमजोर हो तो उन्हें दूर किया जा सके और विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त कर सके।
Haryana Education News : अवसर एप पर अपलोड होंगे अंक
निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर डेटशीट स्कूल संचालकों के साथ साझा करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्री बोर्ड परीक्षा के अंक अवसर ऐप या एमआइएस पोर्टल (MIS Portal) पर अपलोड करवाने की जिम्मेदारी विद्यालय मुखिया की होगी। जिले के राजकीय स्कूलों में 10वीं कक्षा में 9270 और 12वीं कक्षा में 8814 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।
अब 10वीं कक्षा की 22 जनवरी को विज्ञान, 24 जनवरी को गणित, 28 जनवरी को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, 29 जनवरी को अंग्रेजी, 30 जनवरी को सामाजिक विज्ञान व 31 जनवरी को हिंदी विषय की परीक्षा होगी। वहीं 12वीं कक्षा की 22 जनवरी को कंप्यूटर साइंस व ज्योग्राफी विषय की परीक्षा होगी। 24 जनवरी को हिंदी, 28 को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।
इसके बाद 29 जनवरी को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, 30 जनवरी को सोशलॉजी, बिजनेस स्टडी, केमिस्ट्री, 31 जनवरी को फाइन आर्ट्स, म्यूजिक, दो फरवरी को हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंट, तीन फरवरी को इकोनामिक्स, चार फरवरी को एनएसक्यूएफ (NSQF) व पांच फरवरी को गणित, जीव विज्ञान, पब्लिक एड विषय की परीक्षा होगी।
Haryana Education News : 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा में किया गया है बदलाव
जिला शिक्षा अधिकारी रीतू पंघाल ने बताया कि राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड 22 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। 23 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन राजपत्रित अवकाश (RH Holiday) होने के कारण इस दिन होने वाली परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। 23 को होने वाली 10वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा 31 जनवरी को 12वीं कक्षा की परीक्षा पांच फरवरी को होगी। इससे विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर पाएंगे।

