HKRN Job update : हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार का शानदार अवसर सामने आया है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) के तहत 800 पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि ये भर्तियां निजी कंपनियों में होंगी और पूरी तरह कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी और चयनित उम्मीदवारों को फुल टाइम नौकरी दी जाएगी।
इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 और 27 जनवरी निर्धारित की गई है, इसलिए इच्छुक अभ्यर्थियों को समय रहते आवेदन करने की सलाह दी गई है। बता दें कि HKRNL द्वारा सबसे अधिक पद एमआईजी वेल्डर (MIG Weldor) के लिए निकाले गए हैं। इसके तहत फरीदाबाद, अंबाला और बल्लभगढ़ में कुल 300 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को 15 हजार से 20 हजार रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी रखी गई है। इन पदों के लिए उम्मीदवार का आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, साथ ही संबंधित क्षेत्र में 1 से 3 वर्ष का अनुभव भी जरूरी होगा।
HKRN Job update : इन पदों पर भर्ती के लिए कल तक आवेदन
इसके अलावा 200 फैब्रिकेशन वेल्डर पदों पर भी भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए आवेदन 25 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में तैनाती दी जाएगी। वेतन 18 हजार से 25 हजार रुपये प्रतिमाह तय किया गया है। फैब्रिकेशन वेल्डिंग के क्षेत्र में 1 से 4 वर्ष का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी ही इन पदों के लिए पात्र होंगे। नियुक्ति के बाद ओवरटाइम और अन्य सुविधाएं कंपनी के नियमों के अनुसार प्रदान की जाएंगी।
HKRN Job : ITI फीटर के 300 पदों के लिए भी मांगे आवेदन
दूसरी आईटीआई फीटर के 300 पदों पर भी आवेदन मांगे गए हैं। चयन होने पर उम्मीदवारों को दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और अंबाला में काम करने का अवसर मिलेगा। इन पदों के लिए अधिकतम 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित है। अभ्यर्थियों के पास आईटीआई फिटर, मेंटेनेंस, इंस्टॉलेशन या मैकेनिकल रिपेयर से संबंधित योग्यता होनी चाहिए।
इन सभी पदों के लिए गणित और विज्ञान विषयों के साथ 10वीं पास या आईटीआई डिप्लोमा धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही 1 से 3 वर्ष का संबंधित अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को चयन में वरीयता मिलेगी। कुल मिलाकर, HKRNL की यह भर्ती उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है जो तकनीकी क्षेत्र में स्थिर रोजगार और बेहतर भविष्य की तलाश कर रहे हैं।

