Panipat-Gorakhpur Expressway : हरियाणा वासियों के लिए एक ओर अहम सूचना सामने आई है। बता दें कि पानीपत-गोरखपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण का प्रोसेस शुरू हो चुका है। इस जनपद में भी एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए 131 गांवों की लिस्ट तैयार की गई है। जल्द ही इन गांवों की भूमि पर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरु होने वाले है। आए जानें आगे विस्तार से इसके बारे में।
आप सभी को सूचित कर दें कि, पानीपत जनपद से बिजनौर, नजीबाबाद, नगीना और धामपुर तहसील क्षेत्र से एक्सप्रेसवे निकाला जाएगा। इसके लिए अब निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर भूमि अधिग्रहण का कार्य आरंभ किया जाएगा और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है।
चार तहसील क्षेत्रों से निकलेगा पानीपत–गोरखपुर एक्सप्रेसवे
हरियाणा के पानीपत-गोरखपुर (शामली-पुवाया) चरण-एक के मध्य हाई स्पीड एक्सेस कंट्रोल कारिडोर के निर्माण की घोषणा प्रदेश सरकार पूर्व में कर चुकी है। अब एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रोसेस शुरू कर दी गई है, जनपद की चार तहसील क्षेत्रों से यह एक्सप्रेसवे निकलेगा। एक्सप्रेसवे डिजाइन के मुताबिक चारों तहसीलों के कुल 131 गांवों की लिस्ट तैयार की गई। इन सभी गांवों की भूमि से होकर एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा।

डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण शुरू करने से पहले ही अनिवार्य प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही चयनित गांवों की लिस्ट भी प्रदान कराई है। जनपद में एक्सप्रेसवे मुजफ्फरनगर से प्रवेश करेगा और धामपुर तहसील से मुरादाबाद के लिए निकलेगा। जनपद में एक्सप्रेसवे की लंबाई लगभग 55 किमी होगी और 2,729 करोड़ का बजट इस भाग के निर्माण पर खर्च होने का संभावना है।
जमीनों के बैनामों पर लगेगी रोक (Panipat-Gorakhpur Expressway)
अहम बात यह है कि एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए अनिवार्य जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए संबंधित गांवों की जमीन के बैनामे, भूमि उपयोग परिवर्तन आदि की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाएगी। बैनामे आदि पर रोक एक्सप्रेसवे के लिए अनिवार्य भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक रहेगी। इसके लिए संबंधित तहसील के एसडीएम और सब रजिस्ट्रार को भी पत्र जारी किया गया है।
पानीपत–गोरखपुर एक्सप्रेसवे के लिए इन क्षेत्र की जमीन का अधिग्रहण (Panipat-Gorakhpur Expressway)
- बिजनौर: 6 गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा।
- नजीबाबाद: 50 गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा।
- नगीना: 38 गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा।
- धामपुर: 37 गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा।
- कुल गांव: 131

