JJP List : जींद जेजेपी की युवा जिला कार्यकारिणी घोषित, देखें पूरी लिस्ट

Date:

JJP List : हरियाणा के जींद में जननायक जनता पार्टी (JJP) के जिला कार्यालय में बुधवार को युवा जिला कार्यकारिणी की सूची जारी की गई। यह सूची युवा जिला प्रधान दीपक देशवाल ने जारी की। उन्होंने बताया कि सूची को अंतिम रूप जिला प्रधान जोरा सिंह डूमरखां, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है।

JJP द्वारा जारी लिस्ट में युवा जिला वरिष्ठ प्रधान के पद पर राहुल नेहरा, युवा उप प्रधान के पद पर राजेश फुलिया कला, साहब सिंह मोर छातर, रोहित सिहाग हैबतपुर, प्रदीप देशवाल गांगोली, युवा जिला प्रधान महासचिव के पद पर नवीन मलिक निडाना, युवा जिला महासचिव के पद पर सुमित रुहिल रायचंदवाला, दीपक बधाना को नियुक्त किया गया है।

JJP युवा जिला प्रवक्ता के पद पर सचित चहल 

युवा जिला प्रवक्ता के पद पर सचित चहल जाजवान व युवा जिला कार्यकारिणी सदस्य के पद पर वंश सिवाच पडाना, प्रवीण गोयत नरवाना, मोहित भुरायण को नियुक्त किया गया है। पार्टी नेतृत्व के अनुसार, नई टीम आगामी कार्यक्रमों, संगठन विस्तार और प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

युवा सेल को मजबूत करने के उद्देश्य से संगठन ने विभिन्न हलकों से सक्रिय और युवा कार्यकर्ताओं को शामिल किया है, ताकि पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को डिजिटल माध्यमों से अधिक प्रभावी तरीके से जनता तक पहुंचाया जा सके।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related