9 year old girl pregnant news Kaithal haryana : पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें एक 9 साल की बच्ची गोद में बच्चे को खिलाते हुए नजर आ रही है और वह अस्पताल के बेड पर बैठी दिख रही है। इस वीडियो को हरियाणा के कैथल जिले का बताया जा रहा है।
अब बवाल होते देख कैथल के डीएसपी ने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो कैथल जिले से संबंधित नहीं है। अगर कोई कैथल से जोड़कर इस वीडियो को वायरल करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस उन लोगों के सोशल मीडिया को भी खंगाल रही है, जिन्होंने इस वीडियो को कैथल जिले से जोड़कर वायरल किया है।
9 year old girl pregnant news Kaithal haryana : ये है पूरा मामला
पिछले दिनों कैथल जिले में तैनात महिला SHO गीता ने नीलम यूनिवर्सिटी में एक जागरुकता सेमिनार में उदाहरण देते हुए कहा था कि उनके सामने एक मामला आया था, जिसमें एक 9 साल की बच्ची प्रेग्नेंट थी और उसके भाई ने ही उसके साथ यह गंदी करतूत की थी। SHO वीडियो में इस मामले को कैथल से जुड़ा नहीं बता रही है। लेकिन SHO की ड्यूटी काफी टाइम से कैथल में है, इसलिए लोग उन्हें बोलते देख ये ही समझ रहे हैं कि मामला कैथल का है।

Haryana 9 year old girl pregnant news Kaithal : मामले में डीएसपी ने दी सफाई
कैथल जिला मुख्यालय DSP ललित यादव ने सफाई देते हुए वीडियो जारी की है। इसमें डीएसपी ने कहा कि लड़की वाली वीडियो का कैथल जिले से कोई संबंध नहीं है। यदि कोई इस वीडियो को बताकर भ्रामकता फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने ये भी कहा कि SHO ने जो उदाहरण दिया था, वह काफी पुराना है और किसी दूसरे जिले से संबंधित है था, जो विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए उदाहरण के तौर पर बताया था।
डीएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक नौ साल की बच्ची के मां बनने के संबंध में वीडियो के फैक्ट न तो जिला कैथल से संबंधित हैं और न ही इसकी हम कोई पुष्टि करते हैं। यह जो भ्रामक न्यूज सोसाइटी में फैलाई जा रही है और यह जहर फैलाया जा रहा है। यह बिल्कुल असत्य है। इस मामले में निश्चित रूप से संज्ञान लिया जाएगा और जिस पर भी जो उचित कार्रवाई बनेगी, वह की जाएगी।

