MIRZAPUR SEASON 3 & KOTA 3 TRAILER REVIEW,कोटा फैक्ट्री सीजन 3 आ चुका है
कोटा फैक्ट्री सीजन 3 आ चुका है सम ऑफ दिस सीरीज इन फ्यू वर्ड्स क्योंकि अगर आपने पहले दो सीजंस देखे हैं तो एजुकेशनल जर्नी वाइज जीतू भैया के पर्सपेक्टिव वाइज या स्टूडेंट के अ लाइफ रिलेटेड प्रेशर वाइज ये सीरीज कहीं पर भी चेंज नहीं होती हां स्टोरी लाइन में थोड़ा सा बदलाव है पर प्लॉट ऑलमोस्ट सेम तो सीजन थ्री में है पांच एपिसोड और हर एपिसोड ऑलमोस्ट 40 से 45 मिनट का लास्ट वाला 1 घंटे का है तो पकड़ के चलो कि अगर बिंज वॉच करोगे तो आराम से 4 घंटे तो लग ही जाएंगे बट लाइफ के बहुत सारे इंपॉर्टेंट एस्पेक्ट्स पर नजर डालती ये सीरीज वो 4 घंटे वर्थ वाचिंग फील कराती है शुरुआत पिछले पार्ट के रीकैप से होती है तो अगर पिछले पार्ट्स देखे हैं तो बहुत बढ़िया नहीं तो प्रॉब्लम हो सकती है कैरेक्टर्स को समझने में कैरेक्टर्स का आर्क समझने में एंड पिछले पार्ट के लास्ट एपिसोड में जो हादसा हुआ था उसके वजह से फिलहाल जीतू भैया पर हुआ है इमोशनल डैमेज बाकी लोग जेई मेंस की तैयारी में लगे हुए हैं

अब स्टूडेंट्स में मेन कैरेक्टर है अपना वैभव एंड टीचर में है अपने अ जीतू भैया दोनों अपने-अपने लाइफ के ट्रैक पर आगे बढ़ना चाहते हैं अब वो दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ पाते हैं कि नहीं यही इस सीजन थ्री की कहानी है लेकिन पिछले पार्ट की तरह इस पार्ट में भी कुछ रिपिटेटिव चीजें है लाइक अ स्टूडेंट लाइफ टीचर स्टूडेंट बंड बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर एग्जाम का प्रेशर हेल्थ का प्रेशर फैमिली प्रेशर एंड इन सब प्रेशर से ऊपर है कंपटीशन में आगे रहने का प्रेशर तो इन सब बातों पर बड़ी बारीकी से फोकस किया गया है जहां सबने इतने बढ़िया एक्टिंग की है कि मैं किसी एक की तारीफ क्या ही करूं नहीं एक मिनट करूंगा भाई वैभव का कैरेक्टर जिसने प्ले किया है मयूर मोरे उसका एक मोनोलॉग है वो भी पूरे 2 मिनट के ऊपर का 2 मिनट 15 या 20 सेकंड का होगा एंड वो मोनोलॉग मैं लिख के देता हूं कि पूरे सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला है जस्ट लाइक कार्तिक आर्यन का वो प्रॉब्लम वाला वन टेक मोनोलॉग वायरल हुआ था बस उस तरह व्हाट एन एक्टिंग बाय मयूर मोरे यार यह बंदा बहुत आगे जाने वाला है यहां इस सीजन में स्टूडेंट पर्सपेक्टिव से ज्यादा टीचर पर्सपेक्टिव का ध्यान रखा गया है

एंड नॉट ओनली दैट सेल्फ रिस्पेक्ट एंड रिलेशनशिप पर इतना बढ़िया ज्ञान दिया गया है कि आपको अंदर से लगने लगेगा कि यार यह बात तो मुझे अपने लाइफ में भी इंप्लीमेंट करनी चाहिए यह सीरीज फिक्शनल जरूर है लेकिन लाखों स्टूडेंट के सपने को जोड़कर बनाई गई है जो सिर्फ आप देखते नहीं हो उसे फील करते हो कि हां भाई ये मैं हूं ये मेरी स्टोरी है एंड टीवीएफ वालों की खास बात यही है कि वो हर कॉमन मैन की कि दिलों में घुसकर उनका एंटरटेनमेंट करना जानते हैं तो यार ये सीरीज तो आप मिस नहीं कर सकते मेरी तरफ से कोटा फैक्ट्री के इस सीजन को फोर आउट ऑफ फाइव स्टार्स अब बात ट्रेलर की तो देखो बे इंपॉर्टेंट ये नहीं है कि कोई ट्रेलर आया है इंपॉर्टेंट ये है कि मिर्जापुर का ट्रेलर आया है बुझे देखो टीजर ही इसका बहुत बढ़िया था ये बस उसका एक्सटेंडेड वर्जन है

जिसमें ज्यादा कुछ तो नहीं बट स्वैग ऑफ एवरी कैरेक्टर नजर आ रहा है जिसके स्टार्टिंग में कुछ नए कैरेक्टर्स और बीच में भी एक दो नए कैरेक्टर्स आपको देखने को मिल रहे हैं उनका रोल क्या होगा वो तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा लेकिन जिस तरह से लोग इसका बेसब्र से इंतजार कर रहे थे लोगों के पर्सपेक्टिव से ट्रेलर तो सही बनाया है एंड सबसे सही थे इस ट्रेलर के लास्ट कुछ सेकंड्स जिसमें एंट्री होती है कालीन भैया की पूरा ट्रेलर एक तरफ एंड इस ट्रेलर के लास्ट के 10-15 सेकंड एक तरफ पंकज त्रिपाठी की आवाज अंदाज और भोकाल वापस आ रहा है साथ में वही लिटी एंड वो वाले सींस भी रहेंगे ही गुड्ड भैया भी एंजॉय करते दिख रहे हैं

Kalki 2898 AD Trailer Review 2024
एक सीन में एंड एक सीन में वह किसी को बंदूक से उड़ा रहे हैं तो उनके बंदूक पर जरा नजर घुमाना भाई प्राइम वालों को पता है कि लोगों को क्या दिखाना है तो वोह दिखा रहे हैं तो गद्दी के इस खेल में कौन जीतेगा और कैसे-कैसे दांव पेच लगा के जीतेगा वो देखना तो बनता है बस मुन्ना भाई का कोई कैमियो डाल दो भले ही पुरानी कोई बैक स्टोरी वगैरह डाल देना मजा आ जाएगा बाकी सीरीज आ रही है 5 जुलाई से प्राइम वीडियो पर वैसे 4 जुलाई से रात 8 बजे के बाद अपनी नजर प्राइम पर गड़ा कर रखना शायद तुम्हें पहले ही दर्शन हो जाए बाकी आप बताओ कोटा फैक्ट्री एंड मिर्जापुर का ट्रेलर आपने देखा कि नहीं मिलते हैं
हमारी वेबसाइट पर आने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें फॉलो जरूर करें