Cancelled Train 2026 : कोहरे के कारण 20 से ज्यादा ट्रेनें 2 महीने के लिए कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

Date:

Railway Cancelled Train 2026 : देश भर में सर्दी का सितम लगातार जारी है। कोहरे के चलते रेलवे ने दो माह के लिए 20 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। दरअसल उत्तर भारत में कोहरे का असर ज्यादा दिख रहा है तो वहीं दक्षिण की तरफ सर्दी के साथ बारिश का भी अलर्ट चल रहा है। ऐसे में रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

बता दें कि हरियाणा, दिल्ली NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब में सुबह और रात के समय कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम रह जाती है। ऐसे हालात में ट्रेन संचालन जोखिम भरा हो जाता है, इसी वजह से रेलवे ने कुछ रूट्स पर ट्रेनों को अस्थायी रूप से कैंसिल किया है। ट्रेन के कैंसिल होने से पटना, हावड़ा, प्रयागराज, गया, बरौनी, पूर्णिया कोर्ट समेत दूसरे स्टेशनों की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर किसी यात्री ने पहले टिकट बुक करवाई तो रेलवे के नियमानुसार उसका रिफंड हो जाएगा। यहां देखें Railway Cancelled Trains की सूची।

Railway Cancelled Train 2026 : उत्तर और पूर्व भारत कैंसिल ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 14003 (मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस): यह एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक कैंसिल है।
  • ट्रेन नंबर 14004 (नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस): इसकी सेवाएं 26 फरवरी 2026 तक उपलब्ध नहीं होंगी।
  • ट्रेन नंबर 22198 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस) : यह ट्रेन 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22197 (कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस): यह सेवा 01 मार्च 2026 तक स्थगित कर दी गई है।
  • ट्रेन नंबर 12327 (हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस): यात्रियों को 27 फरवरी 2026 तक यह ट्रेन नहीं मिलेगी।
  • ट्रेन नंबर 12328 (देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस): इस ट्रेन का परिचालन 28 फरवरी 2026 तक बंद रहेगा।

Railway Cancelled Train 2026 : बिहार, पंजाब और असम रूट की ट्रेनें भी प्रभावित

  • ट्रेन नंबर 15903 (डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस): यह ट्रेन 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल कर दी गई है।
  • ट्रेन नंबर 15904 (चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस): यात्रियों को 01 मार्च 2026 तक इंतजार करना होगा।
  • ट्रेन नंबर 14617 (पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस): यह 02 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 14618 (अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस): इसका परिचालन 28 फरवरी 2026 तक बंद है।
  • ट्रेन नंबर 14523 (बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस): यह ट्रेन 26 फरवरी 2026 तक नहीं चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 14524 (अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस): इसे 24 फरवरी 2026 तक के लिए कैंसिल किया गया है।

Railway Cancelled Train 2026 : ये ट्रेनें भी रहेंगी कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 15620 (कामाख्या-गया एक्सप्रेस): यह 23 फरवरी 2026 तक रद्द है।
  • ट्रेन नंबर 15619 (गया-कामाख्या एक्सप्रेस): इसकी सेवाएं 24 फरवरी 2026 तक बंद रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 15621 (कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस): यह एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक कैंसिल रहेगी।
Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related