Railway news : दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात रूट की 42 ट्रेनों में बढ़ेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को फायदा, देखें पूरी लिस्ट

Date:

Railway news Extra Coaches : दिल्ली से हरियाणा के रेवाड़ी, राजस्थान और गुजरात की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सीटों की मारामारी को देखते हुए दिल्ली से चलकर रेवाड़ी के रास्ते राजस्थान और गुजरात जाने वाली 42 ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है। इस पर काम शुरू हो गया है और रेलवे के इस फैसले से इस रूट पर सफर करने वाले हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार फरवरी 2026 तक अलग-अलग ट्रेनों में साधारण, स्लीपर और एसी श्रेणी के कोच बढ़ा दिए जाएंगे। दरअसल दिल्ली, जयपुर, रेवाड़ी, भिवानी और हिसार रूट की ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू की जा रही है। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। हाली तक सीकर के रींगस के पास खाटू श्याम मंदिर की तरफ यात्रियों का काफी रस रहेगा और इस रूट पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की संभावना है।

Railway news : इन ट्रेनों में जोड़े जा रहे हैं अतिरिक्त डिब्बे

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार लालगढ़-दिल्ली सराय रोहिल्ला (22471/22472) ट्रेन में फरवरी माह के दौरान द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच जोड़े जाएंगे। इसके अलावा अजमेर–बांद्रा टर्मिनस (09653/09654) ट्रेन में भी 7 फरवरी से 28 फरवरी तक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जा रहे हैं। दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी (20473/20474) ट्रेन में 1 फरवरी से 3 मार्च तक दो द्वितीय शयनयान कोच बढ़ाए जाएंगे। जन शताब्दी ट्रेन (12065/12066) में फरवरी माह के दौरान एक अतिरिक्त एसी चेयर कार कोच जोड़ा जाएगा।

Railway news Delhi Haryana, Rajasthan Gujarat route trains with additional coaches, see full list
Railway news Delhi Haryana, Rajasthan Gujarat route additional coaches

Railway news Extra Coaches : जोधपुर, श्रीगंगानगर, जयपुर और रेवाड़ी रूट को भी राहत

जोधपुर–इंदौर (14801/14802) ट्रेन में स्लीपर के साथ-साथ साधारण श्रेणी के कोच भी बढ़ाए जा रहे हैं। वहीं श्रीगंगानगर–बठिंडा रूट पर चलने वाली ट्रेनों में साधारण श्रेणी के चार अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे। जयपुर–दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर (12985/12986) ट्रेन में एक अतिरिक्त एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार कोच जोड़ा जा रहा है, जिससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Railway news Extra Coaches रेवाड़ी, हिसार और भिवानी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में भी बढ़े कोच

रेवाड़ी–मदार, रेवाड़ी–फुलेरा, फुलेरा–जयपुर और जयपुर-रेवाड़ी रूट की कई पैसेंजर ट्रेनों में द्वितीय साधारण श्रेणी के पांच-पांच कोच अस्थायी रूप से बढ़ाए जा रहे हैं। वहीं दिल्ली-श्रीगंगानगर (12481/12482) ट्रेन में भी स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी। भिवानी-मथुरा, हिसार-जयपुर और जयपुर-बठिंडा रूट की ट्रेनों में भी फरवरी से मार्च के बीच साधारण श्रेणी के अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे। रेलवे का मानना है कि इन अतिरिक्त कोचों से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी, भीड़ कम होगी और सफर ज्यादा आरामदायक बनेगा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related