RRB NTPC Recruitment : रेलवे में भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, चेक करें आपका आवेदन स्वीकार हुआ या रिजेक्ट

Date:

RRB NTPC Recruitment 2025-26 : रेलवे में भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल पिछले साल रेलवे द्वारा रेलवे भर्ती 2025-26 के लिए आवेदन मांगे गए थे, उनका आनलाइन स्टेटस जारी कर दिया गया है।  अब आवेदन करने वाले युवा चेक कर सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार हुआ है या रिजेक्ट हुआ है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC (ग्रेजुएट लेवल) भर्ती की डिटेल्स अपनी वैबसाइट पर डाल दी है। वहीं दूसरी तरफ रेलवे की ग्रुप डी के 22 हजार पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू नहीं होंगे। अब

अब रेलवे द्वारा इस प्रक्रिया में 5810 वैकेंसियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अब उम्मीदवार को यह पता चल सकेगा कि उसका फॉर्म स्वीकार हो गया है या नहीं। नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए किए गए आवेदन को लेकर लंबे समय से कैंडिडेट्स असमंजस की स्थिति में थे। अब इन अभ्यार्थियों को राहत मिली है। इसके लिए आरआरबी की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जा कर स्टेटस चैक किया जा सकता है। इससे यह पता चलेगा कि क्या उम्मीदवार का आवदेन प्रोविजनली एक्सेप्टेड है।

RRB NTPC Recruitment 2025-26 : गलत दस्तावेजों से रिजेक्ट हो सकता है आवेदन

बता दें कि जिन आवेदकों का फार्म प्रोविजनली स्वीकार हुआ है, वही उम्मीदवार आगे की भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। इसमें एग्जाम तारीख, एडमिट कार्ड के लिए आवेदक को तैयार रहना होगा। हालांकि आनलाइन स्टेटस में जिनके आवेदन रिजेक्ट हुए हैं, उन्हें कारण भी बताया गया है कि कहां गलती से उनका फार्म रिजेक्ट हुआ है।

RRB NTPC Recruitment Railway Recruitment Update Railway Group D Vacancy Update
RRB NTPC Recruitment Railway Recruitment

RRB NTPC Recruitment 2025-26 : ऐसे करें ऑनलाइन स्टेट्स चेक

  • सबसे पहले RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in खोलें
  • वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन बटन को दबा कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
  • लॉगइन के अंदर एप्लीकेशन स्टेटस का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ें।
  • यहां दिख जाएगा कि  आपका आवेदन फॉर्म प्रोविजनली एक्सेप्टेड हो गया है या फिर रिजेक्ट हुआ है। फार्म रिजेक्ट होने की स्थिति में इसका कारण भी पोर्टल पर मिलेगा।

Railway recruitment 2025-26 : ये हैं रेलवे की भर्तियां 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से निकाली गई इस NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती में कुल 5810 पदों पर नियुक्तियां की जानी है। इसमें अलग- अलग पदों पर भर्ती शामिल है। जैसे चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर (CCS) के 1736 पद, स्टेशन मास्टर (SM) के 994 पद, गुड्स ट्रेन मैनेजर (GTM) 3144 के पद, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (JAA) के 150 पद, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (Senior Clerk) के 6 पद शामिल हैं। इन रिक्तियों के विरूद्ध देश भर के लाखों युवाओं ने आवेदन किया है।

Railway Group -D 22000 Vacancy : ग्रुप डी में 22000 भर्तियों की ऑनलाइन आवेदन तारीख आगे बढ़ाई 

रेलवे भर्ती से जुड़ी बड़ी अपडेट यह है कि रेलवे में ग्रुप डी की 22000 वैकेंसियों के लिए आवेदन शुरू होने जा रहे हैं। इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी दिया गया है। हालांकि इसके लिए पहले 21 जनवरी से आवेदन शुरू होने वाला था, लेकिन अब इसको रेलवे ने 31 जनवरी कर दिया है।

भारतीय रेलवे में आरआरबी ग्रुप-डी के 22000 पदों पर (Railway Group D Vacancy) भर्ती के लिए यह महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है। क्योंकि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया को टालते हुए नई तारीख तय की है। इसके लिए अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आवेदन शुरू होने की तारीख से 2 मार्च को रात 11 बजकर 59 मिनट तक की जा सकती है। इसके लिए उम्मीदवार रेलवे की वेबसाइट rrb.gov.in पर जाकर प्रक्रिया पूरी करें।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related