हरियाणा में बरसात से हालात हुए बेहाल, भाखड़ा-पौंग डैम में रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा पानी! जानें यहां आगे का मौसमी मिजाज

Date:

Haryana Heavy rain Alert 2025 : काले बादलों के पीछे छिपी सूरज की किरणें और रिमझिम फुहारों ने शुक्रवार को हरियाणा समेत पूरे एनसीआर का मौसम चेंज कर दिया। सुबह से ही आसमान में काले बादलों का डेरा रहा और दोपहर लगभग दो बजे हरियाणा के कई क्षेत्रों में झमाझम बरसात ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। बरसात की बूंदों ने जहां सड़कों को भिगो दिया, वहीं लोगों के चेहरे पर ठंडक का अहसास भी ला दिया। सुबह के समय हुई हल्की बरसात ने हरियाणा-वासियों को सुकून भरा सुहाना मौसम दिया।

कल शुक्रवार को हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?

प्रदेश में शुक्रवार को दिनभर काले बादल छाए रहे ज्यादात्तर तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी आसमान में काले बादल छाए रहने के साथ हल्की बरसात की आशंका है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। आज ज्यादात्तर तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री तक रह सकता है। हालांकि आर्द्रता बनी रहने के कारण बीच-बीच में चिपचिपी गर्मी परेशान कर सकती है।

बरसात से जहां प्रदेश में मौसम सुहावना हुआ। वहीं कई जगह जलभराव की समस्या भी देखने को मिली। आम लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह रुक-रुक कर बरसात जारी रही तो सप्ताहांत तक तापमान में और गिरावट हो सकती है। हरियाणा के कई जिलों में भी शुक्रवार को जमकर बरसात हुई। अंबाला में टांगरी नदी उफान पर आ गई, जिससे 17 रिहायशी क्षेत्रों में पानी घुस गया और एक श्मशान घाट तक में पानी भर गया।

Situation worsened due to rain in Haryana, water level reached record level in Bhakra-Pong Dam! Know the weather forecast here

भाखड़ा-पौंग डैम में रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा पानी

हरियाणा में तमाम क्षेत्रों में प्रशासन और राहत टीमें दिनभर राहत कार्यों में जुटी रहीं। वहीं सिरसा जिले के रत्ताखेड़ा गांव के पास खरीफ चैनल टूटने से 11 एकड़ में खड़ी फसलें पानी में डूब गईं। इस मध्य भाखड़ा-पौंग डैम में रिकॉर्ड स्तर तक पानी पहुंच गया। पौंग डैम से इस मानसून में अब तक 9.68 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा गया है जो 1988 और 2023 के रिकॉर्ड को भी पार कर गया है।

हरियाणा में अगले दो दिन तक कैसा रहेगा मौसम?
प्रदेश में मौसम विभाग ने 30 अगस्त को अंबाला, यमुनानगर, मेवात और पलवल में बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई जिलों में भी 50 से 75 प्रतिशत तक बरसात की आशंका है। 31 अगस्त को फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात और पलवल में 75 से 100 प्रतिशत तक बरसात होने की आशंका है।

वहीं 1 सितंबर को भी 15 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस सीजन में अब तक हरियाणा में सामान्य से 24 प्रतिशत ज्यादा बरसात रिकार्ड की गई है। यमुनानगर में सबसे ज्यादा 892.5 मिमी और महेंद्रगढ़ में 686 मिमी बरसात हुई जबकि सिरसा और कैथल में सबसे कम बरसात रिकार्ड की गई है। लगातार हो रही बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं निचले क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related