18 रूटों के लिए 600 बसें बस स्टैंड के पिछले गेट से चलेंगी दूरी बढ़ी, सिरसा का ₹5 व चंडीगढ़ का ₹10 किराया बढ़ेगा

Date:

Haryana Roadways Fare hike : हरियाणा रोडवेज प्रशासन का शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए एक अहम फैसला लिया गया है। हिसार की सड़कों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए जिला प्रशासन और रोडवेज पहले चरण में बस स्टैंड के पिछले गेट से सिरसा और चंडीगढ़ रूट की बसें चलाएगा।

इस रूट से पहले फेज में 600 बसों का आवागमन होगा। दूसरे फेज में 600 और बसें यहीं से चलेंगी। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि बसों के पिछले गेट से निकलने पर सिरसा रूट 4 किलोमीटर और चंडीगढ़ रूट 6 किलोमीटर लंबा हो जाता है। इसके चलते यात्रियों को अब सिरसा रूट पर 4 रुपए और चंडीगढ़ रूट पर 6 रुपए किराया अधिक देना होगा।

बता दें कि करीब 20 दिन पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा की अध्यक्षता में जिला प्रशासन और रोडवेज के महाप्रबंधक राहुल मित्तल, ट्रैफिक मैनेजर प्रीतम सिवाच सहित अन्य अधिकारियों की बैठक उपायुक्त कार्यालय में हुई थी। इसमें पिछले गेट से बसें चलाने का फैसला लिया था। अब मुख्यालय से मंजूरी मिली है।

रूट पर किराया बढ़ेगा
रूट पहले अब
हिसार से सिरसा 105 110
हिसार से सिरसा 315 325
हिसार से उकलाना 60 65
हिसार से फतेहाबाद 50 55
हिसार से अग्रोहा 25 30
हिसार से बरवाला 45 50
हिसार से आदमपुर 45 50

दूसरे चरण में दिल्ली-राजस्थान की बसें शामिल होंगी
रोडवेज महाप्रबंधक ने बताया कि पहले फेज में करीब 600 बसों का आवागमन पिछले गेट से किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार के पहलुओं की जांच की जाएंगी। उसके बाद दूसरे फेज में 600 और बसों का संचालन किया जाएगा। दूसरे चरण में दिल्ली और पानीपत, जींद की बसों को भी पिछले गेट से निकाला जाएगा। इससे शहर के अंदर यातायात का दबाव और कम होगा। वर्तमान में हिसार डिपो में कुल 262 बसें संचालित हो रही हैं। इनमें से बड़ी संख्या लंबी दूरी के रूट पर जाती है, जबकि बाकी लोकल और ग्रामीण रूट पर चलती हैं।

रूट जिनकी बसें पिछले गेट से चलेंगी
बस स्टैंड के पिछले गेट से सिरसा, चडीगढ़, शिमला, पोंटासाहिब, गंगानगर, बठिंडा, हनुमानगढ़, डबवाली, फतेहाबाद, अनूपगढ़, बालसमंद, भादरा, खारिया, डोबी, सरसाना, बासड़ा, बुड़ाक, बगला, काबरेल और आदमपुर शामिल है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related