Haryana Rain Alert : हरियाणा में 3 दिन बारिश का अलर्ट, पश्चिम विक्षोभ होगा सक्रिय, देखें मौसम पूर्वानुमान

Date:

Haryana Rain Alert : हरियाणा में कड़ाके की ठंड के बीच IMD ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल अगले सप्ताह दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिनके चलते 3 दिनों तक बारिश की संभावना बन रही है। यह बारिश लगभग पूरे हरियाणा को (Haryana Mausam update) कवर करेगी।

हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 16 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर पश्चिम शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने व दिन के तापमान (Kal ka mausam) में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Haryana Rain Alert : 16 और 19 को पश्चिम विक्षोभ एक्टिव

HAU के मौसम विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि इस दौरान दक्षिण व पश्चिमी हरियाणा के जिलों में कहीं कहीं पाला पड़ने की (Haryana Mausam Update) भी संभावना है। इसके बाद लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ 16 जनवरी व 19 जनवरी रात्रि को आने की संभावना से मौसम में बदलाव बने रहने की संभावना है। इससे 17 व 18 जनवरी को आंशिक बादलवाई व एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है परंतु 19 जनवरी के बाद राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है।

Haryana Rain Alert 3 days rain alert in Haryana, western disturbance will be active, see weather forecast
Haryana Rain Alert 3 days rain alert in Haryana, western disturbance will be active, see weather forecast

Haryana Mausam Update : 12 बजे निकली धूप, ठंड से मिली लोगों को राहत

इससे पहले एक सप्ताह बाद जिले में सुबह घना कोहरा छाया। एक सप्ताह तक सुबह के समय हल्का कोहरा रहता था, लेकिन शीतलहर के कारण कोहरा जल्द छंट जाता था। सोमवार को 11 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। इसके बाद धूप निकली और लोगों को ठंड से राहत मिली। सोमवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की गति चार किलोमीटर प्रतिघंटा रही जबकि हवा में नमी की मात्रा 48 प्रतिशत दर्ज की गई। तापमान कम होने के कारण ठंड से लोगों को केवल धूप ने ही राहत दिलाई।

Haryana Rain Alert : जुकाम, बुखार व खांसी के मरीज बढ़े

ठंड के कारण नागरिक अस्पताल में बुखार, जुकाम व खांसी के मरीज बढ़े हैं। नागरिक अस्पताल में औसतन 1600 की ओपीडी होती हैं। इनमें से 200 के आसपास मरीज खांसी, जुकाम, बुखार व गले में खराश के आ रहे हैं। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि इस समय ज्यादा ठंड पड़ रही है। ऐसे में लगातार ठंड का प्रभाव स्वास्थ्य पर हो रहा है।

लोगों को ठंड से बचाव के उपाय करने चाहिएं। गर्म पेय पदार्थ पीने चाहिएं। ठंडी चीजों से परहेज करना चाहिए। इसके अलावा यदि जरूरत नहीं हो तो शाम को घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। दिन में धूप निकले तो कुछ समय हवा से बचाव करते हुए धूप में बैठना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहेगा। तेज ठंड में मांसपेशियों में अकड़न की समस्या भी बढ़ती है।

मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश कुमार ने कहा कि घना कोहरा फसलों के लिए लाभदायक है। ऐसे में फसलों की सिंचाई करना भी लाभदायक होगा। दिन में धूप निकलने से गेहूं की फसल में पीला रतुआ नहीं होगा। वीरवार से मौसम में कुछ परिवर्तन होगा। अभी मौसम परिवर्तनशील व शुष्क बना हुआ है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related