is oneplus shutting down : क्या वन प्लस मोबाइल भारत में बंद होने जा रहे हैं, कंपनी के इंडिया CEO का आया बड़ा बयान

Date:

Is oneplus shutting down : नई दिल्ली। भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपनी मजबूत पहचान बना चुकी OnePlus कंपनी को लेकर इन दिनों सुनने में आ रहा है कि भारत में वन प्लस अब बंद होने जा रहा है। सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेशनल टेक पोर्टल्स तक यह दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपने ग्लोबल ऑपरेशन को सीमित कर सकती है और कुछ मार्केट्स से धीरे-धीरे पीछे हट सकती है। इन चर्चाओं के बीच OnePlus इंडिया के सीईओ ने स्थिति साफ करते हुए बड़ा बयान दिया है।

बता दें कि हाल ही में Android Headlines और Android Central जैसी वेबसाइट्स ने अपनी रिपोर्ट्स में दावा किया कि साल 2024 में OnePlus के स्मार्टफोन शिपमेंट में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते कंपनी ने कई बड़े प्रोडक्ट्स को कैंसिल कर दिया है। इसके बाद कंपनी ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन OnePlus Open 2 और फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 15s को लांच नहीं करने का फैसला लिया। इसके अलावा अमेरिका और यूरोप में OnePlus के कुछ दफ्तरों में स्टाफ कटौती की खबरें भी सामने आईं।

is oneplus shutting down oneplus india smartphone band hone ki khabar
is oneplus shutting down oneplus india smartphone band hone ki khabar

is oneplus shutting down : मार्केट में Oppo का बढ़ता कंट्रोल और सीमित प्रोडक्ट पोर्टफोलियो

हालांकि इन रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि वन प्लस पेरेंट कंपनी Oppo अब ब्रांड के कई अहम फैसले चीन से ले रही है। OnePlus का फोकस अब सीमित फ्लैगशिप और मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने पर है। Android Central की रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus ने पिछले दो सालों से अमेरिकी बाजार में अपनी लोकप्रिय Nord सीरीज के स्मार्टफोन लांच नहीं किए हैं, जबकि यही सीरीज वहां सबसे ज्यादा बिकती थी।

is oneplus shutting down : भारत में वन प्लस के सीईओ ने दिया ये जवाब

OnePlus इंडिया के CEO रॉबिन ली ने साफ कहा है कि भारत में कंपनी का बिजनेस पहले की तरह सामान्य रूप से चलता रहेगा। उन्होंने OnePlus के बंद होने की खबरों को पूरी तरह गलत बताया है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि भारत में OnePlus के स्मार्टफोन, सर्विस और सपोर्ट पहले की तरह जारी रहेंगे। हालांकि, यह जरूर माना जा सकता है कि आने वाले समय में कंपनी कम लेकिन चुनिंदा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related