Jind : जींद में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड, 97 क्विंटल गेहूं, 426 KG चीनी, 460 लीटर सरसों का तेल डकार गया डिपो होल्डर, FIR

Date:

Jind cm flying raid ration dipo : हरियाणा के जींद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य एवं पूर्ति विभाग के साथ मिलकर राशन डिपो पर रेड की। यहां पर टीम को स्टॉक में भारी अनियमितताएं मिली। डिपो में पीओएस मशीन की डिटेल के अनुसार गेहूं, चीनी और तेल कम पाया गया। टीम ने इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेज दी और पुलिस को कार्रवाई के लिए शिकायत दी है।

सीएम फ्लाइंग (cm flying raid) को शिकायत मिली थी कि पिल्लूखेड़ा में राशन डिपो होल्डर मनोज उपभोक्ताओं को राशन नहीं देता और वह राशन का गड़बड़झाला कर रहा है। इस पर इंस्पेक्टर रोहताश के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग और खाद्य एवं पूर्ति विभाग से उपनिरीक्षक अंकित कुमार, मोहित कुमार को साथ टीम लेकर मनोज कुमार के डिपो पर रेड की। टीम ने यहां स्टॉक की जांच की।

राशन डिपो (cm flying raid ration dipot) की पीओएस मशीन की डिटेल तथा स्टॉक को खगाला तो 97.35 क्विटल गेहूं, 426 किलोग्राम चीनी, 460 लीटर सरसों ऑयल कम पाया गया। जिस पर टीम राशन डिपो की रिपोर्ट बना कर मुख्यालय को भेज दी है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एएफएसओ मोहित ने बताया कि विभाग ने डिपो संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु कालाबाजारी अधिनियम के तहत पुलिस को शिकायत दे दी है। पीओएस मशीन की डिटेल तथा स्टॉक में अनियमितता मिली है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related