Jind crime : चांदी के दाम तेजी से बढ़े तो मन में आया लालच, रचा लूट का ड्रामा, छोटी गलती से फंसे

Date:

Jind crime : देश भर में चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं। हर रोज बढ़ रही चांदी की कीमतों को देखकर मार्केट में चांदी के आभूषण सप्लाई करने वाले दो युवकों के मन में लालच आया और उन्होंने लूट का झूठा ड्रामा रच डाला। दोनों ने मिलकर 40 लाख रुपए की 12 किलो चांदी की झूठी लूट का ड्रामा रच दिया और खुद ही राशि को हड़प गए। एक छोटी सी गलती से दोनों पुलिस की पकड़ में आ गए। मामला हरियाणा के जींद का है।

जींद जिले में श्याम नगर निवासी सन्नी और रामराये भैण गांव निवासी संदीप ने रातों-रात अमीर बनने के चक्कर में चांदी की लूट का ड्रामा रचा था। लेकिन उन्होंने लूट की जो कहानी पुलिस को बताई, उस पर पुलिस को शक हो गया। पुलिस ने आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की, तो राजफाश हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। पुलिस इनके खिलाफ झूठी शिकायत देने के मामले में कार्रवाई करेगी। वीरवार को इस मामले में एसपी कुलदीप सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस की। एसपी ने बताया कि 26 जनवरी की रात को उन्हें लूट की एक वारदात होने की सूचना मिली थी और तुरंत नाकाबंदी कर दी गई थी।

Jind crime As the price of silver rose rapidly, greed arose in the mind, a drama of robbery was enacted, and a small mistake resulted in the trap.
Jind crime As the price of silver rose rapidly, greed arose in the mind, a drama of robbery was enacted

Jind crime : चांदी के दाम बढ़े तो आया लालच

शिकायतकर्ताओं को कोई चोट नहीं लगी थी। जिससे यह मामला प्रारंभिक तौर पर ही संदिग्ध नजर आ रहा था। इसके बाद जब मामले की जांच की गई, तो दोनों शिकायतकर्ताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। थोड़ी सी सख्ती बरतने पर दोनों ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। सन्नी और संदीप ने पुलिस को बताया कि चांदी के दाम काफी बढ़ गए थे और जहां से वह माल लाते थे, उसका पूरा बीमा होता था। उन्होंने यह सोचकर ड्रामा रचा कि मालिक को उसके माल के पैसे मिल जाएंगे और यह माल उनके पास बच जाएगा।

इसलिए उन्होंने आठ किलो चांदी के जेवरात हड़पने के लिए लूट की कहानी बनाई। दोनों आरोपित युवक 10वीं कक्षा तक पढ़े हैं और शादीशुदा हैं। दोनों शार्ट कट से रातों-रात अमीर बनना चाहते थे। दिल्ली के ऋषभ अग्रवाल से सन्नी और संदीप पिछले चार साल से माल ले रहे हैं। इन लोगों को आमतौर पर पांच हजार रुपये प्रति किलो का मुनाफा होता था।

Jind crime As the price of silver rose rapidly, greed arose in the mind, a drama of robbery was enacted, and a small mistake resulted in the trap.
Jind crime As the price of silver rose rapidly, greed arose in the mind, a drama of robbery was enacted

Jind crime : मार्केट में सप्लाई की 12 किलो चांदी का पैसा आना है बाकी

सन्नी व संदीप ने ऋषभ अग्रवाल से पहले 12 किलो चांदी का माल उठाया था और वह माल इन्होंने मार्केट में डाल दिया था। इस माल का पैसा अभी उनके पास नहीं आया है। लेकिन युवकों ने बताया कि वह माल दुकानदारों को सप्लाई कर चुके हैं। चांदी का दाम ज्यादा बढ़ने के कारण पैसा कुछ दिन बाद आएगा।

इसके बाद वे 26 जनवरी को आठ किलो माल सफीदों में सप्लाई करने के लिए लेकर आए थे। एसपी ने बताया कि सफीदों पुलिस से इस वारदात के बारे में उनके पास फोन आया। तभी उन्हें भी शक हो गया था कि मामला कुछ गड़बड़ है, क्योंकि 26 जनवरी को सप्लाई नहीं होती। अगले दिन स्थिति साफ होती चली गई।

Jind crime : आरोपितों की निशानदेही पर 7.906 किलो चांदी बरामद

पुलिस ने आरोपित सन्नी व संदीप की निशानदेही पर उनके दोस्त सफीदों निवासी राहुल के घर से सात किलो 906 ग्राम चांदी बरामद की है। सन्नी व संदीप ने 26 जनवरी की रात को सफीदों सदर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि वे केसरी इंटरप्राइजेज, दिल्ली के मालिक ऋषभ अग्रवाल से चांदी के गहने (लोकेट व अंगूठी) लेकर मार्केटिंग का कार्य करते थे।

जब वे मार्केटिंग करके रात को सफीदों से जींद आ रहे थे, तो गांव बुढ़ा खेड़ा में पेट्रोल पंप के नजदीक दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे चांदी के गहनों से भरा बैग लूट लिया। शिकायतकर्ता सन्नी की शिकायत के आधार पर सदर थाना सफीदों में मामला दर्ज किया गया था।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related