pushpa 2 vs kalki 2898 ad important update
बॉलीवुड की हो या हॉलीवुड रूमर्स को सच करते हुए पुष्पा टू अब ऑफिशियल पोस्टपोन हो गई है और अब उसकी न्यू रिलीज डेट है सिक्स्थ ऑफ दिसंबर 2024 जो कि पॉसिबल क्लैश होगी विकी कौशल की अगली फिल्म छावा से तो अब शायद छावा को अपनी रिलीज डेट के बारे में सोचना पड़ेगा ताकि वह अपने आप को इतने बड़े फिल्म से क्लैश होने से बचा सके साथ में अल्लू अर्जुन से रिलेटेड एक और न्यूज़ यह भी है

अल्लू अर्जुन और एटली का होने वाला नेक्स्ट कोलैबोरेशन कैंसिल हो गया है हां लिटरली कैंसल और न्यूज़ में इसके कई सारे रीजंस भी है बताया जा रहा है कि एटली ने 80 करोड़ 80 करोड़ रिमन रिम रिमुनरेट मांग लिया था मूवी के लिए जिसके चलते प्रोजेक्ट कैंस कर दिया गया पर एक्चुअली रियल सोर्सेस ने इस न्यूज़ को बेसलेस बताया है और यार बात भी सही है वैसे कोई भी फिल्म एकदम से सिर्फ इसलिए थोड़ी ना बंद होगी क्योंकि डायरेक्टर ने पैसे ज्यादा मांग लिए तो रीजन यह भी बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन और अटली के बीच कुछ प्रेफरेंस मैच ना करने के चलते यह दोनों भी रिस्पेक्टफुली प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं

पर उसी के ऊपर लेटेस्ट न्यूज़ यह है कि एटली अब लीड कैरेक्टर के लिए सलमान खान को अप्रोच करने वाले हैं और डिस्क बहुत अर्ली स्टेज पर है वाह भाई एटली और एसआरके के कमो ने क्या किया था यह तो सब जानते हैं तो एटली और सलमान खान का भी कमो आ जाए तो रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई के लिए तैयार हो जाओ अगली न्यूज़ कल्की का एक सॉन्ग आया है भैरवा एंथम नाम से हिंदी पंजाबी मिक्स विथ दिलजीत दोसांज वॉइस जिसको पहली बार सुना तो मुझे लगा कि नहीं दो-तीन बार और सुनूंगा तो शायद कुछ अच्छा लगने लगे एंड लेटर ऑन आई रिलाइज कि हां इट्स अ गुड सॉन्ग बट जिस तरीके से इसे इंडियाज बिगेस्ट सॉन्ग कह के लॉन्च किया गया है

Gullak Season 4 Review in Hindi, गुल्लक सीजन 4 ने पूरे भारत में धूम मचा रखी है
तो सॉरी भाई मेरे लिए इंडियाज बिगेस्ट सॉन्ग तो नाचो नाचो ही रहेगा फ्रॉम आरआरआर पोस्ट भी डाली थी मैंने लोगों का भी आरआरआर फेवरेट है वैसे इस गाने में प्रभास का पंजाबी अवतार देखने में अच्छा लग रहा है अगली न्यूज़ है यश स्टारर टॉक्सिक की पता चला है कि यश और नयन तारा ने टॉक्सिक के लिए शूटिंग स्टार्ट कर दी है और शूटिंग का शेड्यूल इंडिया से स्टार्ट होक लंदन जाएगा साथ में पता यह भी चला है कि यश का कैरेक्टर एक डॉन का होगा जो केजीएफ की तरह देसी नहीं बल्कि कल्ट सीरीज पीकी ब्लाइंडर की तरह इंटरनेशनल होगा अगली न्यूज सलमान खान स्टारर सिकंदर फिर से एक बार चर्चा में है जब से न्यूज सामने आई है कि मूवी के मेकर्स एक्शन सीक्वेंस डिजाइन करवा रहे हैं टॉम क्रूज स्टारर मिशन इंपॉसिबल के एक्शन डायरेक्टर से वैसे ये तो सिर्फ स्पेक्युलेटिव आया नहीं है बट अगर यह बात सच हुई

तो सल्लू भाई अभी टाइगर 3 के आगे का पार्ट भी करना है भूल मत जाना खुद को टॉम क्रूज समझ के बुर्ज खलीफा से जंप लगाने की कोई जरूरत नहीं है भाई वो टॉम क्रूज है आप सलमान हो सलमान भाई हो तो समझ जाओ थोड़ा समझो अगली न्यूज़ अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल की इट्स पोस्टपोनड जो पहले क्रिसमस 2024 में रिलीज होने वाली थी अब सीधा 2025 में रिलीज होंगी जिसकी कोई ऑफिशियल डेट मेकर्स ने अभी तक रिवील नहीं की है और रीजन बताया जा रहा है कि इसके बहुत सारे शूटिंग शेड्यूल्स बाकी है जिसके ऊपर सिग्निफिकेंट वीएफ एक वर्क की भी जरूरत पड़ेगी तो 2024 में इस मूवी का रिलीज तो मुश्किल है खैर अगली न्यूज़ वेलकम टू द जंगल के बैकआउट के बाद अमिर खान स्टारर सितारे जमीन पर का रास्ता साफ हो गया है और अब वह बॉलीवुड की तरफ से क्रिसमस में आने वाली सोलो फिल्म होगी बट अमिर सर दिसंबर में पुष्पा भी तो आने वाली है

godzilla minus one movie review 2024
पुष्पा टू तो देखो जरा पर एक मिनट मुफसा द लायन किंग भी उस सी वक्त आ रही है खैर जाने दो वैसे एक न्यूज़ आई है सामने अभी कुछ दिन पहले रॉकस्टार फिल्म 12 साल बाद थिएटर में रिलीज हुई एंड व कमाल का हाउसफुल चल रही है अभी भी तो फरहान अख्तर ने अनाउंस किया है कि 20 साल पहले बनी हुई ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य भी 21 जून सेथिएटर में रिलीज की जाएगी एंड अगर आपने मूवी नहीं देखी है तो भाई वन ऑफ दी बेस्ट मूवी है ऋतिक रोशन की थिएटर में देखने लायक जरूर देखना अगर नहीं देखी है वैसे यार 20 साल पहले लक्ष मूवी की ये फोटो देखो और अभी 2024 की यह फाइटर वाली फोटो देखो साला कोई डिफरेंस ही नहीं है यार इस इंसान में ग्रीग गॉड फॉर द रीजन सैल्यूट अब बात करते हैं कुछ ट्रेलर्स और टीजर्स की कनप्पसामी शॉट्स तो है
बट पुअर वीएफएक्स आप यह ब्लड वाला ही शॉर्ट देख लो आपको क्वालिटी का अंदाजा आ जाएगा पर कुछ इंटरेस्टिंग शॉट पे मेरी नजर गई जिसमें मुझे दिखे लॉर्ड शिव जो कि है अक्षय कुमार और यह आंखों वाला सीन देखो जो कि क्लियर पता चल रहा है कि प्रभास है पर अगर प्रभास लॉर्ड शिवा नहीं है तो फिर प्रभास कौन सा रोल कर रहे हैं शायद परशुराम जी का रोल या विकिपीडिया की माने तो लॉर्ड शिवा का ह्यूमन इंकार्नेट रोल करेंगे प्रभास और साथ में एक और शॉट है जिसमें दिखे हैं मोहन लाल जो कि एक वॉरियर के रूप में होंगे तो ये सारे कैमियोस तो पहले से ही हमें पता थे बट जहां सिनेमेट ग्राफी वाइज इट लुक्स गुड बट वीएफ एक ना 100 करोड़ का अगर बजट बताया जा रहा है तो ऐसे वीएफए तो आराम से सुधारे जा सकते हैं भाई सिर्फ कैमियोस के भरोसे तो मूवी नहीं चलने वाली ना समझे कि नहीं खैर इतने जल्दी जज करना सही भी नहीं होगा वेट करते हैं इसके फुल फ्लेज ट्रेलर का अगला ट्रेलर आया है अजय देवगन और तब्बू स्टारर औरों में कहा दम था और सच कहूं औरों का तो पता नहीं यार पर आपके ट्रेलर में भी कहा दम था
हमारी वेबसाइट पर आने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें फॉलो जरूर करें