sarfira review 2024 akshay hindi
सूर्या की फिल्म थी एक नोवल अफ्लाई डेकन ओडिसी पर बेस्ड है हिंदी डबड वर्जन में ऑलरेडी उड़ान नाम था शायद हां तो उसका ऑफिशियल रिमेक आ रहा है हिंदी यानी बॉलीवुड में अक्षय कुमार इन लीड रोल ट्रेलर आ गया है अब मुझे नहीं पता कि आप में से कितने लोगों ने इसका सूरिया वाला ओरिजिनल वर्जन देखा है और अगर देखा है तो बहुत अच्छी बात है क्योंकि मुझे वो फिल्म बहुत पसंद आई थी एंड क्योंकि ये ऑफिशियल रिमेक है डायरेक्टर भी सेम ही है

pushpa 2 vs kalki 2898 ad important update
तो ट्रेलर से तो यह सीन टू सीन कॉपी ही लग रही है इवन एक्टर्स में परेश रावल का रोल भी सेम ही है बस एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए यहां ट्रेलर में ही सूर्या का कैमियो डाल दिया गया है जिससे एक्चुअल में हाइप बढ़ जाए एंड बढ़ेंगी भी क्योंकि सूर्या और अक्षय कुमार को लोग साथ में देखना भी चाहते हैं वैसे आपको यह भी बता दूं कि सूर्या की कंपनी 2d एंटरटेनमेंट ने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है

तो सूर्या ने तो खुद अपने रिमेक फिल्म पर पैसा लगाया भाई तो कहीं ना कहीं उनको कॉन्फिडेंस तो है लेकिन सवाल यह है कि क्या सेम स्टोरी लाइन को लोग फिर से एक बार थिएटर में देखना पसंद करेंगे क्योंकि देखो नो डाउट कुछ फिल्म्स ऐसी होती है जिसका रिमेक भी काफी अच्छा चल जाता है इवन हमको पता भी रहता है कि वो रिमेक है फॉर एग्जांपल गजनी दृश्यम सिंघम अच्छी चली ब्लॉकबस्टर हो गई लेकिन सुरारा पोत्रू के केस में वो फिल्म अभी तीन या चार साल पहले ही आई थी और इवन हिंदी ऑडियंस ने उसे हिंदी डब्ड में भी देख लिया है एंड मैंने पोल भी डाला था

तो सुरा राय पोत्रू पे सबसे ज्यादा वोट्स थे तो ऑडियंस का पर्सपेक्टिव तो यहीं पर समझ में आता है बाकी नो डाउट अगर ये मूवी ओरिजिनल रहती और अगर मैं दिमाग से ये निकाल दूं कि मैंने ये मूवी ऑलरेडी देखी हुई है तो ट्रेलर लुक्स नाइस अक्षय का लुक पहले और बाद में इंसाल्ट एंड पेपर लुक जच रहा है अब स्टोरी होगी एक ऐसे इंसान की जो सिर से पांव तक कर्जे में डूबा हुआ है लेकिन एक सपने के साथ और सपना है अपने गांव के लोगों को एक दिन प्लेन में बिठाना है चीप पेस्ट फ्लाइट रेट पे लिटरली ₹1 में तो ये क्या और कैसे पॉसिबल होगा वो तो आपको मूवी में ही पता चलेगा अगर आपने ओरिजिनल नहीं देखी है तो बट प्लस पॉइंट यहां बनता है कि ये उन्हीं मेकर्स ने बनाई है जिन्होंने एयरलिफ्ट बेबी जय भीम ओ माय गॉड टू टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्म लोगों के सामने रखी थी

और बड़ा प्लस पॉइंट यह भी है कि यहां ओरिजिनल और रिमेक दोनों के डायरेक्टर सेम ही हैं सुधा कोंगरा और डायरेक्टर सेम रहे तो विजन भी सेम रहता है जस्ट लाइक अर्जुन रेड्डी या कबीर सिंह दोनों के डायरेक्टर सेम एंड रिमेक होने के बावजूद दोनों फिल्म्स अपने-अपने लेवल पर ब्लॉकबस्टर ही निकली तो यहां 50-50 चांसेस तो है कि अक्षय कुमार के स्टारडम मूवी की दमदार स्टोरी लाइन सूर्या का कैमियो काम कर जाए तो यह भी बॉक्स ऑफिस पर चलने का दम रखती है बाकी तो सारा कुछ ऑडियंस पर ही डिपेंड करता है
हमारी वेबसाइट पर आने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें फॉलो जरूर करें