Elvis Yadav YouTube के साथ-साथ बिजनेस से कमाता है लाखों रुपए महीना, एल्विस यादव ऐसे छापता है पैसे
आज के आर्टिकल में हम
बात कर रहे हैं एलविश यादव की. उसके कंटेंट की तो कुछ समय पहले कॉमेडी के रूप में जाने जाते थे लेकिन आजकल वह कॉमेडी कि क्रिएटर के साथ-साथ नजर अंदाज में किसी भी चीज का खुलकर विरोध करने के लिए भी जानी जाती हैं एलविश यादव का सेकंड चैनल है एलविश यादव vlogs नाम से और इस चैनल से एलविश यादव का अलग ही चेहरा सामने आया है और अब वह कॉमेडी क्रिएटर के साथ-साथ कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएटर भी बोले जाने लगी हैं एलविश यादव का यह अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है और साथ ही उनके ही ट्रस्ट भी काफी बढ़ गए हैं एलविश यादव कॉमेडी रोस्टिंग के अलावा उनके क्यूट लुक के लिए भी काफी पसंद किए जाते हैं

एलविश यादव का जन्म 14th सितंबर 1997 में हरियाणा गुरु ग्राम में हुआ था एलविश यादव के पापा का नाम राम अवतार यादव है जो के प्रोफेसर हैं उनकी मां का नाम सुषमा यादव है अगर इसकी फैमिली में चार लोग हैं मा पापा के अलावा एलविश यादव की एक सिस्टर है उसको अपनी फैमिली से हमेशा सपोर्ट रहा है वे उसके पापा स्टार्टिंग में उन्हें ज्यादा पसंद नहीं करते थे लेकिन फेमस होने के बाद पूरी फैमिली से फुल सपोर्ट मिलने लगा करियर को लेकर तो उनके पापा ने कुछ भी करने की आजादी दी थी लेकिन गलत कामों के लिए वह काफी स्ट्रिक्ट थे यह उसी का नतीजा है कि एलविश यादव नशा वगैरह से हमेशा दूर रहे हैं एलविश यादव ने अपनी स्कूली पढ़ाई एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से की वेलवेट एक ब्रिलिएंट स्टूडेंट रहे उन्होंने ट्वेल्थ में 94% अंक हासिल किए थे वह बताते हैं जब वह ट्वेल्थ में थे तो उन्होंने बहुत मेहनत की थी

एलविश यादव ने कॉलेज के
फर्स्ट ईयर में ही इंस्टाग्राम बॉयज बनाना स्टार्ट कर दिया था यह बात 2016 की है उस टाइम आशीष चंचलानी और हर्ष में निवारक काफी फेमस क्रिएटर थे तो उन्हें से इंस्पायर होकर एलविश यादव ने वीडियो बनाना स्टार्ट किया है इसका पहला वीडियो आशीष चंचलानी का कॉपी वीडियो था इस प्रोग्राम के बाद उन्होंने फेसबुक पेज पर वीडियो डालना स्टार्ट किया फेसबुक पर उनकी वीडियो काफी पसंद किए जा रहे थे जिससे उनकी कुछ फेस वैल्यू बन गई थी कुछ टाइम फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने के बाद उनके दोस्तों ने बताया कि तुम YouTube पर भी वीडियो डाला करो वहां फेम के साथ-साथ और निमित्त काफी होगी फिर एलविश यादव ने यू-ट्यूब पर वीडियो डालना स्टार्ट किया जब एल्विस ने यू-ट्यूब पर वीडियो डालना शुरू किया था तब प्रिंट वीडियो का ट्रेंड काफी चल रहा था तो पेज पर अपने YouTube पर प्रैंक वीडियो
से शुरुआत करें कि उन्होंने YouTube पर तीन-चार प्रैंक वीडियो डाले लेकिन उनके प्रैंक वीडियोस परियोजना के बराबर आए एलविश यादव ने बताया कि सच तो यह था कि मैं फ्रैंक ठीक से नहीं कर पा रहा था यह वीडियो आप उनके इस चैनल को नहीं मिलेंगे क्योंकि उन्होंने यह वीडियो
प्राइवेट कर दिए हैं प्रैंक नहीं चलने पर एलविश यादव अपने YouTube पर भी वॉइस बनाना स्टार्ट कर दिया लेकिन उस पर भी कोई खास व्यूस नहीं आ रहे थे उन्होंने कई वीडियो अपलोड किए पर उनके वीडियोस को पंद्रह सौ से 2000 भी उससे ज्यादा नहीं आ रहे थे तब वह अपने वीडियो में शुद्ध हिंदी का प्रयोग कर रहे थे वीडियो बनाते-बनाते एक साल हो गया सक्सेस na मिलने के कारण उन्होंने

Kalki 2898 AD Trailer Review 2024
YouTube छोड़ने का मन बना लिया एक दिन वह
अपने एक फ्रेंड के साथ बैठे थे तभी उन्होंने डिसाइड किया कि चलो एक लास्ट वीडियो बनाते हैं जिसमें हम अपनी हरयाणवी लैंग्वेज का यूज करेंगे उन्होंने अपनी भाषा में वीडियो बनाई जिसका टाइटल था गुड फ्रेंड फ्रेंड वेलवेट का यह वीडियो वायरल हो गया इससे पर चीन का एक वीडियो वायरल हुआ था लेकिन यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ जिसने कुछ ही दिनों में वन मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए इसके बाद एलविश यादव में वीडियो बनाने की एक अलग ही एनर्जी आ गई उनके हरयाणवी लैंग्वेज के वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ
रहे थे उन्होंने पहले 100k फिर 500k की फ्रिल 1 मिलीयन सब्सक्राइबर्स क्रॉस किए और आज वह कहां है यह सब जानते हैं जब एल्विस से पूछा गया कि तुम्हारा कंपटीटर कौन है तो उन्होंने बोला मेरा कंपटीशन मुझसे ही है मैं खुद को कल से बेहतर बनाने की कोशिश करता रहता हूं एलविश यादव की YouTube क्रिएटिव टीम में हाफ इंजीनियर कीर्ति मेहरा हनी शर्मा अवनीस और जतिन शर्मा है यह सभी उनके कॉलेज फ्रेंड
हैं वैसे तो एलविश यादव खुद को सिंगल बताते हैं और कीर्ति मेहरा को कई फैंस एलविश यादव की गर्लफ्रेंड भी बोलते हैं यह वही की थी
मेरा लें जो एलविश यादव के वीडियो में काफी नजर आती हैं और उन्हें एलविश यादव द्वारा दिए हुए नाम पागल कि से भी जाना जाता है तो चलिए दोस्तों जानते हैं एलविश यादव और कीर्ति की फ्रेंडशिप कैसे हुई एलविश यादव और कीर्ति की मुलाकात उनके कॉलेज में हुई थी कि डिफरेंट कोर्स में थी मतलब वह उसकी क्लास में नहीं थी एल्विस कीर्ति को तीन-चार वार कॉलेज में देखा था एव इसको किसी से फ्रेंडशिप करनी थी क्योंकि उन्हें वह अपने जैसी लगी एक दिन कीर्ति को थोड़ा फीवर था तो वह क्लास बंद करके बैठी थी तो एलविश यादव उनके पास गए बात की और वहां से उन दोनों की फ्रेंडशिप हो गई जो दिन-प्रतिदिन गहरी होती चली गई एल्विस की पूरी टीम के अपने अपने YouTube चैनल हैं कीर्ति मेहरा का पागल सी नेम देसी बॉयफ्रेंड वीडियो शूट होने के दौरान पड़ा था YouTube पर और इंटरनेट पर एलविश यादव काफी तेजी से फेमस
होते जा रहे थे लेकिन साल 2019 में टिक टॉक का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ गया इसलिए एल्विस की रफ्तार में बहुत गिरावट आ गई
एलविश यादव इसको बोलते हैं कि मेरी काफी ऑडियंस टिक टॉक पर चली गई इस साल 2019 के एंड में एलविश यादव एक vlogs
चैनल बनाया जिस पर उन्होंने रोस्टिंग करना स्टार्ट कर दिया 18 अप्रैल 2020 को और होने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वह कई
फेमस टिक टॉक रस को रोस्ट कर रहे थे उनकी इस वीडियो का रिप्लाई कुछ टिप्स टोकस ने दिया जिसमें मेन थे आमिर सिद्दीकी इसके
बाद एक अलग ही कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई

जिसको नाम मिला YouTube वर्सेस टिक टॉक
यहां से एलविश यादव एक अलग ही पहचान मिलने लगी
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड नेपोटिज्म वीडियो बना कर यह साबित कर दिया कि वह किसी से डरते नहीं है उनकी इन वीडियो से उनके ही एलविश यादव काफी बढ़ गए पर एलविश यादव उन लोगों में से नहीं है जो हिटर्स के डर से सच बोलना छोड़ दें चलिए

Mirzapur Season 3 Teaser Review, लंबे इंतजार के बाद मिर्जापुर सीजन 3 टीजर रिव्यू हिंदी में
दोस्तों एलविश यादव
के बारे में कुछ और इंटरेस्टिंग बातें जान लेते हैं एलविश यादव शुरुआत में अमित भड़ाना के वीडियोस में भी आये थे पर किसी रीजन की वजह से अमित ने वह वीडियो अपने चैनल से हटा दी एलविश यादव को स्टार्टिंग में अमित भड़ाना सपोर्ट मिला था एलविश यादव के फेवरेट
YouTube पर एंजाइम्स हर शनिवार अमित भड़ाना और आशीष चंचलानी है इस एलविश यादव बताते हैं कि 1मिलीयन सब्सक्राइबर करना
एक बहुत बड़ी अचीवमेंट थी एलविश यादव पार्टी वगैरा नहीं करते और कभी सेलिब्रेट करना हो तो घर पर ही कोल्ड ड्रिंक वगैरह से दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर लेते हैं एलविश यादव ने एक सॉन्ग भी किया है जिसका टाइटल है होली होली यह सॉन्ग देसी रिकॉर्ड
YouTube चैनल पर अपलोड है जिस पर अब तक 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुकी हैं एल्विस यादव का बचपन में सिद्धार्थ नाम था जब वह थोड़े बड़े हुए तो उन्होंने इसे बदल कर एलविश यादव कर लिया एडवर्ड्स ने जब यूट्यूब स्टार्ट किया था तब वह चाहते थे कि वह बॉलीवुड में जाएं लेकिन अब बॉलीवुड का नेपोटिज्म और परिवारवाद देखकर उन्हें बॉलीवुड से नफरत सी हो गई है इसके ऊपर वह वीडियो भी बना चुके हैं एलिवेटेड टो को हिट करने के लिए भी जाने जाते हैं और वह असल में करें के कंटेंट को हेल्थ करते हैं वह कहते हैं कि टिक टॉक पर वह लोग ज्यादा फेमस होते हैं जो ज्यादा मेहनत ना कर कि सिर्फ लिप्सिंग करती है एक सिया जिन्होंने सुसाइड कर ली वह उसके वीडियो में आने वाली थी एलविश यादव ने उसके साथ भाई बहन का वीडियो प्लांट किया था जिया की मौत की खबर सुनकर वह काफी सॉफ्ट हो गए थे इवेंट्स आफ थे
एल्विस पढ़ाई करके ट्वेल्थ में गए तो उन्होंने अपने पापा से बोला कि मुझे iPhone चाहिए तो उनके पापा ने बोला अगर तुम ट्वेल्थ में 90% से ज्यादा अंक हासिल कर लो तो तुम्हें iPhone दिलाएंगे उस साल एल्विस ने बहुत मेहनत की और 94% अंक हासिल किए वो टॉपर्स की लिस्ट में आ गए इसके पापा चाहते थे कि एल्विस गवर्नमेंट जॉब करें इसलिए उन्हें शुरुआत में अपने पापा से कम सपोर्ट मिला लेकिन बाद में वह फुल सपोर्ट करने लगी एलविश यादव बताते हैं कि अगर मैं बॉलीवुड स्टार भी बन जाऊं तो भी मे पापा चाहेंगे कि मेरा बेटा गवर्नमेंट जॉब करें एलविश यादव का सबसे पॉपुलर वीडियो स्कूल दैन बस नाम है जिस पर 27 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं बात करें अर्निंग की तो वह लगवा 10 से12 लाख रुपए सिर्फ यू-ट्यूब से ही कमा लेते हैं इसके अलावा इंस्टाग्राम और फेसबुक की अलग अलग है एलविश यादव के पास ऑडी कार है जो उन्होंने
खुद की कमाई से ली है एलविश यादव की फेमस डायलॉग चाचा बदनाम है फूफा बदमाश से वह बताते हैं कि मेरे फ़ूफ़ा बदमाश नहीं है
और मेरे कुछ चाचा ही नहीं है बताते हैं कि शूटिंग के टाइम एलविश यादव कुछ नहीं खाते जिससे वह काफी चिड़चिड़े हो जाते हैं की टीम ने यह भी बताया है कि

एलविश यादव काफी हार्ड वर्कर इमोशनल और रियल
हैं एलविश यादव का जब कभी भी मूड ऑफ होता है तो वह अपनी मम्मी को बताते हैं वह कैसे भी करके मूड ठीक कर देती हैं एलविश यादव को अगर कोई नेटफ्लिक्स बगैरा वेब सीरीज का ऑफर आए तो वह जरूर करना आ जाएंगे अगर स्टोरी अच्छी हुई तो दोस्तों यह थे बायोग्राफी एलविश यादव कि उनकी लाइफ से यह सीखने को मिलता है कि सक्सेस कोई जादू नहीं है जो एकदम से मिल जाए सक्सेस होने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ता है