SSC MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 8326 पदों पर भर्ती योग्यता दसवीं पास

Date:

SSC MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 8326 पदों पर भर्ती योग्यता दसवीं पास

SSC MTS भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 27 जून 2024 को जारी की गई थी कर्मचारी चयन आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से मल्टीटास्किंग स्टाफ परीक्षा 2024 की शुरुआत की घोषणा की हैं आवेदन 27 जून से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा करने वाले बेरोजगारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है हाल ही में एससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर तकनीकी) 4847 पदों और हवलदार के लिए 3439 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है नोटिफिकेशन में योग्यता 10वीं पास मांगी गई है और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो गई है अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित की गई है

SSC MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 8326 पदों पर भर्ती योग्यता दसवीं पास
SSC MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 8326 पदों पर भर्ती योग्यता दसवीं पास

रेलवे सीधी भर्ती 2024, Railway Job Vacancy 2024, Railway Recruitment, Govt Jobs July 2024

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10 की परीक्षा पास होनी चाहिए पद और श्रेणी के आधार पर आयु मानदंड अलग-अलग है हवलदार पद के लिए आवेदको की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच मांगी गई है अभ्यर्थियों का जन्म 1 जनवरी 1998 और 1 जनवरी 2005 के बीच होना चाहिए स्थिति को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा इसके अलावा (ओबीसी और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए) आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होने आवश्यक है

SSC MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 8326 पदों पर भर्ती योग्यता दसवीं पास
SSC MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 8326 पदों पर भर्ती योग्यता दसवीं पास

PWD New Vacancy 2024, PWD ने निकली भर्ती हजारों बच्चों को मिलेगी नौकरियां पूरे भारत में आवेदन शुरू

आवेदन शुल्क

एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को केवल ₹100 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा इसके साथ ही अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और एक्स सर्विसमैन सभी महिलाओं अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क नहीं है

SSC MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 8326 पदों पर भर्ती योग्यता दसवीं पास
SSC MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 8326 पदों पर भर्ती योग्यता दसवीं पास
Post Office Mein Nikali Vecancy 2024,डाक विभाग में आई नई भर्ती 40000 पदों पर होगी भर्ती

चयन प्रक्रिया

एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को की चयन प्रक्रिया इस प्रकार है
• कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
• मेडिकल एग्जामिनेशन
• इसके अलावा केवल है हवलदार पद के लिए फिजिकल परीक्षा का आयोजन होगा

परीक्षा पैटर्न

•मोड : ऑनलाइन
•अवधि : 1.5 (प्रति सत्र 45 मिनट)
•खंड : 4 (संख्यात्मक /गणितीय योग्यता, तर्क, सामान्य •जागरूकता, अंग्रेजी भाषा )
•प्रश्न : कुल 90 (सत्र 1 में 40 ,(सत्र 2 में 50)
•प्रश्न प्रकार : वस्तुनिष्ठ
•अंक : कुल 270
•अंक योजना :सत्र 1 में कोई नकारात्मक अंकन नहीं, सत्र 2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती
भाषा माध्यम : अंग्रेजी हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाएं उपलब्ध है

हवलदार पद
हवलदार पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इस चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा
•कंप्यूटर आधारित परीक्षा
••शारीरिक दक्षता परीक्षण

SSC MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 8326 पदों पर भर्ती योग्यता दसवीं पास
SSC MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 8326 पदों पर भर्ती योग्यता दसवीं पास
Bigg Boss ott 3 Contestant YouTuber Armaan Malik, अरमान मलिक की पूरी सक्सेस स्टोरी

आवेदन प्रक्रिया

एसएससी एमटीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है आवेदन की तिथि 27 जून से 31 जुलाई के मध्य है

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसएससी की वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना को देखना होगा इसमें पात्रता चयन प्रक्रिया महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई है जैसा कि ऊपर बताया गया है

सबसे पहले यह ध्यान रखें कि आप आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता रखते हैं
उसके बाद नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन के बटन पर क्लिक करें इसके बाद आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम पता शैक्षणिक की योग्यता आदि ध्यान से भरे नाम जन्मतिथि और पता में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए

इसके बाद अगले चरण में आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करें और उन्हें प्रारूप में अपलोड करें इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें
इसके बाद आवेदन पत्र का एक बार दोबारा अवलोकन करें जरूरत हो तो आवेदन फार्म में आप संशोधन कर सकते हैं

इसके बाद आप फाइल सबमिट करें सफलतापूर्वक आवेदन फार्म जमा होने के बाद आवेदन फार्म का एक प्रिंट आउट भी सुरक्षित अपने पास रखें

हमारी वेबसाइट पर आने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें फॉलो जरूर करें

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related

Taza Khabar Season 2 Trailer 2024: Boundaries of Thrills

Taza Khabar Season 2 Trailer 2024: Boundaries of Thrills Taza...

The Goat Review 2024: Unmatched Power and Drama!

The Goat Review 2024: Unmatched Power and Drama! The Goat...

Maalik: 2024’s Fierce Battle for Supremacy

Maalik: 2024's Fierce Battle for Supremacy Maalik:राजकुमार राव ने बॉलीवुड...

IC 814: The Definitive Story of Survival and Bravery

IC 814: The Definitive Story of Survival and Bravery IC...