स्पीकर पद चुनाव पर मचा घमासान, TDP पर अब INDIA ने खेला बड़ा दांव

Date:

स्पीकर पद चुनाव पर मचा घमासान, TDP पर अब INDIA ने खेला बड़ा दांव

स्पीकर पर चुनाव पर मचा घमासान टीडीपी पर अब इंडिया ने खेला बड़ा दाव चंद्रबाबू नायडू के तेवरों ने बीजेपी को उड़ा दी है नींद आजादी के बाद टूट सकती है बड़ी परंपरा इंडिया का बड़ा प्लान आया सामने लोकसभा स्पीकर के चुनाव में अब 24 घंटे का ही समय बचा है लेकिन अभी तक एक नाम भी तय नहीं हो पाया है इंडिया गठबंधन अभी स्पीकर पद को लेकर बीजेपी के अंदर मचे घमासान पर नजर बनाए हुए हैं बीजेपी अपना स्पीकर बनाने में पूरी ताकत लगाए हुए हैं तो दूसरी तरफ एनडीए में इसे लेकर सहमति नहीं बन पा रही है

स्पीकर पद चुनाव पर मचा घमासान, TDP पर अब INDIA ने खेला बड़ा दांव
स्पीकर पद चुनाव पर मचा घमासान, TDP पर अब INDIA ने खेला बड़ा दांव

मोदी ने दिलाया आपातकाल की याद आज के दिन पूरा हिदुस्तान बंद था

भी तक टीडीपी की तरफ से बीजेपी के स्पीकर को मंजूरी नहीं दी गई है टीडीपी की तरफ से यही कहा गया है कि स्पीकर पद को लेकर एनडीए में सर्वसम्मति से उम्मीदवार का चयन किया जाएगा जबकि दूसरे सहयोगी बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन करने को तैयार नहीं है साफ है कि स्पीकर पद को लेकर मामला सुलझाना बीजेपी की सबसे बड़ी चिंता बन चु का है कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एनडीए में स्पीकर पद को लेकर मचे घमासान को लेकर तंज कसते हुए कहा था कि मोदी की बस एक ही चिंता है किसी तरह से उनका स्पीकर बन जाए लेकिन जिस तरह से एनडीए के अंदर इस पद को लेकर पेंच फंस गया है

स्पीकर पद चुनाव पर मचा घमासान, TDP पर अब INDIA ने खेला बड़ा दांव
स्पीकर पद चुनाव पर मचा घमासान, TDP पर अब INDIA ने खेला बड़ा दांव

प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की

उससे मामला उलझता दिखाई दे रहा है दरअसल टीडीपी को बीजेपी की तरफ से अब डिप्टी स्पीकर पद का ऑफर दिया जा रहा है तो इंडिया गठबंधन ने चेतावनी दे दी है कि अगर डिप्टी स्पीकर का पद कांग्रेस के खाते में नहीं गया गया तो इस बार संसद की परंपरा टूटेगी और एक नहीं बल्कि दो-दो परंपराएं टूटें दरअसल डिप्टी स्पीकर पोस्ट विपक्षी दल को दिए जाने की परंपरा है और बीजेपी डिप्टी स्पीकर का पद अगर टीडीपी को देती है तो फिर यह परंपरा टूट जाएगी क्योंकि टीडीपी बीजेपी के साथ सत्ता में है और इसे लेकर इंडिया ने भी साफ कर दिया है कि अगर कांग्रेस का डिप्टी स्पीकर नहीं बना तो इंडिया भी स्पीकर पद पर अपना उम्मीदवार उतारे और ऐसा होता है तो आजाद भारत के इतिहास में पहली बार होगा कि स्पीकर के चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा नहीं तो अभी तक स्पीकर का चुनाव सर्वसम्मति से ही कराया जाता रहा है

स्पीकर पद चुनाव पर मचा घमासान, TDP पर अब INDIA ने खेला बड़ा दांव
स्पीकर पद चुनाव पर मचा घमासान, TDP पर अब INDIA ने खेला बड़ा दांव

यहां तक कि जब विपक्ष का स्पीकर चुना गया था तब भी चुनाव सर्वसम्मति से ही हुआ था फिलहाल तो पेंच डिप्टी स्पीकर को लेकर नहीं बल्कि स्पीकर को लेकर फंसा हुआ है इंडिया तो इसे लेकर अपनी रणनीति साफ कर चुका है टीडीपी और जेडीयू को लेकर भी उसने खुला प्रस्ताव दे दिया है इंडिया की तरफ से कहा गया कि अगर टीडीपी और जेडीयू जो एनडीए के दूसरे और तीसरे सबसे बड़े घटक दल हैं और परंपरा के अनुसार स्पीकर पद को लेकर उनकी ही दावेदारी बनती है अगर इन दलों की तरफ से स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार आता है तो इंडिया उसका समर्थन करेगा भले ही उसे बीजेपी का समर्थन मिले या नहीं मिले साफ है इंडिया की रणनीति में बीजेपी बुरी तरह से फंस गई है क्योंकि बिना टीडीपी और जेडीयू के समर्थन के बीजेपी के लिए अपना स्पीकर बनवाना तो दूर सरकार बचाना ही मुश्किल है क्योंकि बीजेपी के पास सिर्फ 240 सांसद हैं

पांच किस्म की भैंस ने पूरे देश में दूध की नदियां चला रखी है, भैंस के मालिक कमा रहे हैं करोड़ों रुपए महीना
स्पीकर पद चुनाव पर मचा घमासान, TDP पर अब INDIA ने खेला बड़ा दांव
स्पीकर पद चुनाव पर मचा घमासान, TDP पर अब INDIA ने खेला बड़ा दांव
Elvis Yadav YouTube के साथ-साथ बिजनेस से कमाता है लाखों रुपए महीना, एल्विस यादव ऐसे छापता है पैसे

जबकि उसके सहयोगी दलों के पास 53 सांसद हैं और इसमें से भी टीडीपी के 16 और जेडीयू के 12 सांसद हैं लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है अगर टीडीपी और जेडीयू के सांसद अलग कर दिए जाएं तो एनडीए के पास सिर्फ 265 सांसदों का ही समर्थन रह जाता है जो बहुमत से सात कम है तो दूसरी तरफ इस समय इंडिया गठबंधन के पास 236 सांसदों का सम थन है और टीडीपी के साथ जेडीयू अगर इंडिया के साथ आता है तो उनकी संख्या 264 हो जाएगी इसके बाद जो दल अभी तक बीजेपी से दूरी बनाए हुए हैं वह भी इंडिया के साथ आ जाएंगे ऐसे में लोकसभा स्पीकर का चुनाव बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चिंता बन चुका है

हमारी वेबसाइट पर आने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें फॉलो जरूर करें

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related

Sector 36 Movie Review 2024: Bold, Intense, Unforgettable

Sector 36 Movie Review 2024: Bold, Intense, Unforgettable Sector 36...

Vicky Vidya The Ultimate Viral Video – 2024 Blockbuster

Vicky Vidya The Ultimate Viral Video – 2024 Blockbuster Vicky...

ARM 2024 Review: Thrills, Power, and Unmatched Action

ARM 2024 Review: Thrills, Power, and Unmatched Action ARM 2024...

Raid 2 Movie Theater Release Update: An Exciting Return

Raid 2 Movie Theater Release Update: An Exciting Return Raid...