मोदी ने दिलाया आपातकाल की याद आज के दिन पूरा हिदुस्तान बंद था

Date:

सदन के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है और तारीख है 25 जून जी हां 1975 में इसी दिन देश में आपातकाल लगाया गया था इस बात को 50 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन बीजेपी है कि वह बार-बार पुरानी बातें कुरेद कर विपक्ष पर हमलावर होने का विफल प्रयास करती ही रहती है इस बीच आज एक बार फिर पीएम मोदी ने आपातकाल को लेकर विपक्ष को घेरने का प्रयास किया जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी को खूब खरी खोटी सुनाई आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी को खरी-खरी सुनाई खड़गे ने कहा देश भविष्य की ओर देख रहा है और आप अपनी कमियां छुपाने के लिए अतीत को ही कुरे देते रहते हैं

मोदी ने दिलाया आपातकाल की याद आज के दिन पूरा हिदुस्तान बंद था
मोदी ने दिलाया आपातकाल की याद आज के दिन पूरा हिदुस्तान बंद था

प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की

पिछले 10 वर्षों में 140 करोड़ भारतीयों को आपने जो अघोषित इमरजेंसी का आभास करवाया उसने लोकतंत्र और संविधान को गहरा आघात पहुंचाया है पार्टियों को तोड़ना चोर दरवाजे से चुनी हुई सरकारों को गिराना 95 प्र विपक्षी नेताओं पर ईडी सीबीआई आईटी का दुरुपयोग योग करके मुख्यमंत्रियों तक को जेल में डालना और चुनाव से पहले सत्ता का इस्तेमाल करके लेवल प्लेइंग फील्ड को बिगाड़ना क्या यह अघोषित इमरजेंसी नहीं है

मोदी ने दिलाया आपातकाल की याद आज के दिन पूरा हिदुस्तान बंद था
मोदी ने दिलाया आपातकाल की याद आज के दिन पूरा हिदुस्तान बंद था

पांच किस्म की भैंस ने पूरे देश में दूध की नदियां चला रखी है, भैंस के मालिक कमा रहे हैं करोड़ों रुपए महीना

मोदी जी कंसेंसस और कोऑपरेशन की बात करते हैं पर उनके एक्शंस इसके विपरीत है जब 146 विपक्षी सांसदों को संसद से सस्पेंड करके देश के नागरिकों पर आपराधिक न्याय प्रणाली को बदलने के लिए तीन कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 भारतीय न्याय संहिता 2023 और भारतीय साक्षी अधिनियम 2023 पारित किए गए तब यह कंसेंसस श शब्द कहां था

मोदी ने दिलाया आपातकाल की याद आज के दिन पूरा हिदुस्तान बंद था
मोदी ने दिलाया आपातकाल की याद आज के दिन पूरा हिदुस्तान बंद था

आपको बता दें कि खड़गे ने जिस कंसेंसस शब्द का इस्तेमाल किया इसका अर्थ होता है सर्वसम्मति खड़गे ने आगे लिखा जब संसद के प्रांगण से छत्रपति शिवाजी महाराज जी महात्मा गांधी जी और बाबा साहेब डॉक भीमराव अंबेडकर जी जैसी महान विभूतियों की प्रतिमाओं को बिना विपक्ष से पूछे एक कोने में स्थानांतरित कर दिया गया तब यह कंसेंसस शब्द कहां था जब हमारे 15 करोड़ किसान परिवारों पर तीन काले कानून थोपे गए और उनको अपने ही देश में महीनों सड़कों पर बैठने के लिए विवश कर दिया गया उन पर अत्याचार किया गया तब यह कंसेंसस शब्द कहां था

मोदी ने दिलाया आपातकाल की याद आज के दिन पूरा हिदुस्तान बंद था
मोदी ने दिलाया आपातकाल की याद आज के दिन पूरा हिदुस्तान बंद था
Elvis Yadav YouTube के साथ-साथ बिजनेस से कमाता है लाखों रुपए महीना, एल्विस यादव ऐसे छापता है पैसे

नोटबंदी हो आनन फानन में लागू किया गया लॉकडाउन हो या इलेक्टोरल बंड्स का कानून हो ऐसे सैकड़ों उदाहरण है जिस पर मोदी सरकार ने कंसेंसस या कोऑपरेशन का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया विपक्ष को क्या बीजेपी ने अपने ही नेताओं को अंधेरे में रखा 17वीं लोकसभा में इतिहास में सबसे कम केवल 16 प्र विधेयक पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी के समक्ष गए और लोकसभा में 35 प्र विधेयक 1 घंटे से कम समय में पारित हुए राज्यसभा में भी यह आंकड़ा 34 प्र का है लोत्र और संविधान की दुर्दशा भाजपा ने की है कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र और संविधान का साथ दिया है

हमारी वेबसाइट पर आने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें फॉलो जरूर करें

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related