दोस्त के साथ काम करने आई किशोरी के साथ 2 लोगों ने किया दुष्कर्म
किशोरी का आरोप पहले उसके दोस्त व आरोपियों ने शराब पी, नशे के कारण उसका दोस्त सो गया तो आरोपियों ने किया दुष्कर्म पीडि़ता ने रात्री में फैक्ट्री में छिपकर बचाई जान, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो व दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत किया मामला दर्ज
आदमपुर थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव में असम की करीब साढ़े 17 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडि़ता के ब्यान के आधार पर 2 लोगोंं को नामजद करते हुए उनके खिलाफ पोक्सो व दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पंजाब की युवती के साथ बंधक बनाकर गैंगरेप करने के आरोप में 4 पर मामला दर्ज
पुलिस को दिये ब्यान में असम की रहने वाली किशोरी ने बताया कि उसके माता-पिता मंदबुद्धि है। पिछले करीब 3 सालों से उसकी पहचान असम के रहने वाले एक युवक से है। उसके दोस्त की जान पहचान गोलपारा असम के रहने वाले रोहिम बादश के साथ है। रोहिम ने उसके दोस्त को काम दिलवाने के बहाने गुवाहाटी बुलाया। उसके दोस्त की जान-पहचान होने के कारण वह भी अपने माता-पिता को बिना बताये 4 जुलाई को उसके साथ गुवाहाटी आ गई।
6 जुलाई को शाम के समय रोहिम ने उन्हें काम दिलवाने का लालच देकर टे्रन में अपने साथ बैठा लिया। 8 जुलाई को वह, उसका दोस्त व रोहिम सुबह दिल्ली पहुंचे। वहां पर आरोपी ने किसी से फोन पर बात की और उन्हें बस में बैठाकर हिसार ले आया। हिसार से बस के द्वारा वे आदमपुर थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव में पहुंचे। गांव के बस स्टैंड पर उन्हें बलवंत नाम का व्यक्ति मिला और वे सभी उसके साथ खेत में चले गये। वहां पर दोनों आरोपियों व उसके दोस्त ने मिलकर शराब पी जिसके कारण उसके दोस्त को काफी नशा हो गया और वह झोपडी के बाहर ही सो गया।
बाद में दोनों आरोपियों ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता का आरोप है उन दोनों ने उसे थप्पड मारे और कहा कि भागने की कोशिश की तो उसे जान से मार देंगे। किशोरी ने दोनों आरोपियों से कहा कि उसे प्यास लगी हुई है पानी पीला दो वह उनकी सारे बाते मान लेगी। जब वे दोनों पानी लेने गये तो वह वहां से भागकर पास में एक फैक्ट्री में चली गई।
वहां पर एक बुजुर्ग आदमी और औरत थे जिन्होंने रात को उसे वहीं सुलाया। सुबह उसने अपने दोस्त को फोन किया और उसके साथ पुलिस थाने आकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने किशोरी के ब्यानों के आधार पर दोनों आरोपियों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ धारा 70(2), 115, 351 बीएनएस व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हमारी वेबसाइट पर आने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें फॉलो जरूर करें