प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की

Date:

प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की

गांव ढाणी मोहब्बतपुर में प्रेम प्रसंग के चलते 1 युवक व युवती ने कीटनाशक पीकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक व युवती के शव सोमवार सुबह खेत में पड़े मिले। मामले की सूचना मिलने पर आदमपुर थाना प्रभारी मलसिंह अन्य कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। बाद में फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ ओमप्रकाश कौशिक मौके पर पहुंचे और आवश्यक तथ्य जुटाएं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भिजवाया।

प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की
प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की

किसान का बेटा बना SDM जाने पूरी कहानी। इस लड़के ने बना डाला इतिहास ! 

  • मृतका कोमल का चाचा युवक के घर गया तो पता चला, घर पर नहीं है कुलदीप
    पुलिस ने मृतको के परिजनों के ब्यान के आधार पर इतिफाकिया मौत की कार्रवाई की है। पुलिस को दिये ब्यान में गांव ढाणी मोहब्बतपुर निवासी सत्यवान ने बताया कि वह खेती बाडी का काम करता है एवं वे 3 भाई व 3 बहने है। वह और उसका भाई बिल्लु इक्ठ्ठे रहते है। उसके भाई बिल्लु का बेटा कुलदीप आईटीआई डिप्लोमा करने के बाद मंडी आदमपुर में कोचिंग ले रहा था। सोमवार सुबह करीब 6 बजे उनके घर पर ढाणी मोहब्बतपुर निवासी महाबीर आया और कहा कि उनका बेटा कुलदीप कहां है।
प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की
प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की
  • उसने कमरे में जाकर देखा तो उसका भतीजा कुलदीप वहां नहीं था। उसने महाबीर से पूछा की क्या बात हुई तो बताया कि उसकी भतीजी कोमल घर पर नहीं है। उन्होंने अपने स्तर पर उनको तालाश किया तो करीब साढे 7 बजे उन्हें फोन द्वारा सूचना मिली कि कोमल व कुलदीप मृत अवस्था में ख्ेात में पड़े है। उन्होंने व अन्य ग्रामीणों ने खेत में जाकर देखा तो वे दोनों वहां मृत पडे थे। उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सत्यवान ने बताया कि उसके भतीजे कुलदीप ने प्रेम प्रसंग के चलते स्प्रे पीकर अपनी जीवनलीला समाप्त की है।
प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की
प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की
  • मृतक युवक थे 2 भाई व मृतक युवती के 1 भाई व 1 बहन
    जानकारी के अनुसार मृतक कुलदीप आईटीआई से डिप्लोमा करने के बाद आदमपुर में कोचिंग ले रहा था। वे दो भाई-भाई थे उसके कोई बहन नहीं है। उसका छोटा भाई मनोज पढ़ाई करता है वहीं उसके पिता कार मिस्त्री का काम करते है। जबकि मृतका कोमल के 1 भाई व बहन है। कोमल की बहन उससे बड़ी है जबकि भाई छोटा है। जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले मृतका कोमल का रिश्ता राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के एक गांव में तय किया गया था।
प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की
प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की
  • पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
    पुलिस ने मृतक कुलदीप व मृतका कोमल का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिये। युवक व युवती की मौत की सूचना गांव में फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार शाम को दोनों शवों का गमगीन माहौल में गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। मृतकों का अंतिम संस्कार होने तक गांव के किसी घर में चुल्हा नहीं जला।

हमारी वेबसाइट पर आने पर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें फॉलो जरूर करें

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

Recently Post
Related